डगरा, रत्नाग तथा रायबार गांव पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों से हुए रूबरू,नौडीहा बाजार

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन ने आज दिनांक 3 मार्च 2021 को नौडीहा बाजार प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती गांव का दौरा किया। इस दौरान वे वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। उपायुक्त श्री शशि रंजन के साथ सहायक समाहर्ता-सह-सहायक नगर आयुक्त श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता, छतरपुर एसडीपीओ तथा नौडीहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की जीवन शैली और विकास योजनाओं को करीब से देखा साथी ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। 
नौडीहा बाजार के सुदूरवर्ती गांव के भ्रमण के दौरान उपायुक्त वहां के सड़कों की समस्याओं से अवगत हुए तथा सड़कों में पुल तथा पुलिया के आवश्यक रूप से निर्माण करवाने की बात कही। उपायुक्त डगरा पंचायत के बाद रत्नाग तथा रायबार पंचायत पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने गांव में मौजूद ग्रामीणों से बात की। उपायुक्त ग्रामीणों से पेंशन तथा राशन से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए। इसके अलावा उपायुक्त ने गांव में मौजूद पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने नौडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि *योजनाबद्ध तरीके से इन समस्याओं का निष्पादन किया जाए।* साथ ही नजदीकी से इसकी मॉनिटरिंग का कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अपने दौरे के दौरान *मोटरसाइकिल  के माध्यम से तथा पैदल चल सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा किया।* उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों के विकास से ही पलामू जिला का संपूर्ण विकास संभव है। उपायुक्त ने इसके लिए पदाधिकारियों को ग्रामीणों के समस्याओं का निष्पादन आवश्यक रूप से करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने गांव में मौजूद बच्चों से भी बातचीत की तथा उनके परिवारजनों से बच्चों को स्कूल भेजने की  अपील की। उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं कैसे पहुंचे इसके तहत जिला प्रशासन से जुड़ी पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है। नौडीहा बाजार प्रखंड के दौरे के दौरान उपायुक्त हंता कला उत्क्रमित मिडिल स्कूल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में 4 पारा शिक्षक मौजूद थे। उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों से विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार