खराब पड़े हैंडपंप को समाजसेवी ने मरम्मत करवाया: लोगों में हर्ष

हरिहरगंज पलामू। शहर के मेन बाजार मछली गली स्थित हैंडपंप कई दिनों से खराब होने के कारण पेयजल की किल्लत से राहगीर सहित मोहल्ले वासी जूझ रहे थे। समस्या को लेकर कई बार लोंगों ने जिम्मेदार पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो से गुहार लगायी। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुयी। इसे लेकर मोहल्ले वासियों ने समाजसेवी राजीव रंजन को इसकी जानकारी दी  लोगों के आग्रह पर समाजसेवी ने निजी खर्चे से हैंडपंप की मरम्मत करायी। तब लोगों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिली  शहर वासियों ने बताया कि हैण्डपम्प विगत 20 दिनों से खराब पड़ा रहा पर किसी से ध्यान तक नहीं दिया  पेयजल की समस्या के चलते शहर के दूसरे हैण्डपम्प पर पानी भरने के लिए जाना पड़ता था  जिसको लेकर समाजसेवी से बात हुयी तो उन्होंने मरम्मत करवाकर नेक कार्य किया है। वहीं समाजसेवी के द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक खराब पड़े हैंडपंप को स्वयं के खर्चे से चालू कराया गया है।  समाजसेवी राजीव रंजन ने मिस्त्री बुलाकर हैंड पंप के हेड, बैरिंग, चैन, नट बोल्ट आदि बदलवकार दूसरी बार हैण्डपम्प की मरम्मत भी करायी, तो शहरवासियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर पूर्व उप मुखिया दिनेश स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, फंटू जायसवाल, विकास नंदन, पंचम साव, दानिश रजा व विकास प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।

फोटो। हैंडपंप बन जाने के बाद खुशी का इजहार करते लोग

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार