नये भाजपा मंडल अध्यक्ष का किया स्वागत

 हरिहरगंज पलामू। भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम को शनिवार को स्थानीय होटल अमृत एंड मैरिज हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और गुलदस्ता के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के सभी अग्रिम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पहले स्वागत समारोह की शुरुआत 
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर व वंदे मातरम का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नए मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पुराने नए नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति इस समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया। मौके पर  दिनेश गुप्ता, भोला गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, अरविंद पासवान, ओम प्रकाश अकेला, चंदन प्रजापति, रघुवंश जायसवाल, मुन्ना विश्वकर्मा, रघुनंदन साव, अरुण प्रसाद, गुप्ता पासवान, लखन साव, भीष्म नारायण सिंह, अरुण मिश्रा, अरुणजय ठाकुर, महेंद्र सिंह, संतोष प्रसाद, सिकेंद्र पासवान, विजय मिश्रा, सनी गुप्ता, पवन गुप्ता, रिंकू शौंडीक सहित कई लोग शामिल थें।

फोटो। भाजपा के नए प्रखंड अध्यक्ष का स्वागत करते नेता व कार्यकर्ता

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत