हरिहरगंज फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर उचित मुआवजा नहीं मिला तो होगा भारी जन आंदोलन
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण और उचित मुआवजा की मांग को लेकर बालकिशोर सिंह कालेज परिसर में शनिवार को रैयतों (किसानों) ने बैठक किया । प्रभावित रैयतों ने कहा कि मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सटे जिन गरीब किसानों का जमीन एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित किया गया है । उन्हें उसका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है ।अधिग्रहित भूमि तथा मकानों का मुआवजा दर भी संतोषजनक नहीं है । जबकि सभी रैयतों का जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन सड़क किनारे की जमीन और मकान ही हैं । किसानों ने कहा कि वे लोग भी चाहतें हैं, कि फोरलेन का निर्माण जल्द हो । परंतु भूमि अधिग्रहण में कई विसंगतियां हैं । उन्होंने बताया कि जमीन की मापी भी सही तरीका से नहीं किया गया है । वही कुछ रैयतों ने बताया कि उनके भूमि का रजिस्टर 2 मेंं डिमांड चल रहा है । परंतु ऑनलाइन डिमांड में वैसे भूमि को झारखंड सरकार बताया जा रहा है, जो सरासर गलत है । किसानों ने कहा कि अधिग्रहण संबंधित विसंगतियां दूर कर जब तक उचित मुआवजा का भुगतान नहीं किया जाता है। तब तक वे भूमि अधिग्रहण का विरोध करेंगे। । इसके लिए आगामी 9 मार्च को बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी । बैठक में भोला सिंह, लालबाबू सिंह, मनीष सिंह, राजेश राम, अर्जुन गुप्ता, रामनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, जीतू सिंह, राम उदगार सिंह, विनोद सिंह, अनिल सिंह, राज किशोर पासवान, डॉ महेश वर्मा, संदीप प्रकाश उर्फ भानजी, अरविंद सिंह, गुड्डू सिंह, शंभू मेहता, विजय मेहता, राज कुमार मेहता, सहित सुलतानी, रक्सेल तेंदुआ, भगत तेंदुआ, ढाब, सेमरबार, सतगांवा, रामपुर, कौआखोह आदि दर्जनों गांव के सैंकड़ो किसान शामिल थें ।
Comments
Post a Comment