21 किसानों के बीच पटवन हेतू पम्प सेट वितरण, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार :भूमि संरक्षण विभाग की ओर से नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यलय में 21 किसानों के बीच पटवन के लिए पंप सेट का वितरण किया गया। 21 किसानों के बीच 1.5 एचपी का पंप सेट तथा 200 फीट का एचडीपीई का वितरण किया गया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक किसान से 10% राशि लेकर 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट दिया गया है।इस दौरान किसानों से डीजल पम्प के लिए 6हजार रुपये व मोटर पम्प के लिए 4 हजार रुपये पम्प देने के ऐवज मे वसूली की गईप इस मौके पर बीओ उपेंद्र कुमार, बीटीएम जयगोविंद कुमार,मुन्ना श्रीवास्तव, संतोष पाठक सहीत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार