पिपरा गांव निवासी बनारसी यादव के कच्चा घर में आग लगने से जलकर खाक
पिपरा पलामू । पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बड़का पिपरा गांव निवासी बनारसी यादव के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से घर सहित घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में बनारसी यादव का पुत्र पवन यादव ने बताया की हम लोग घर कुछ दूरी पर अरहर की दवाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक पता लगा कि घर में आग लग गया है। आग लगने की खबर सुनकर गांव सहित आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक लगभग आधा से अधिक घर जल चुका था। साथ ही घर में रखें समान जलकर खाक हो गए । मौके पर मौजूद बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव रवि रौशन ने कहा बनारसी यादव के घर जल जाने से उनके सामने कई सब तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दूं कि बनारसी यादव के पुत्र पवन यादव के चार लड़की व एक लड़का है। जिनके सामने आग लगी कि घटना के बाद रहने खाने-पीने सहित अन्य समस्या उत्पन्न हो गई है। अगलगी की घटना सुनकर सत्येंद्र ठाकुर, कुलदीप साव,रामचंद्र यादव ,अखिलेश यादव, रामजी पासवान, कामेश्वर यादव, जनेश्वर ठाकुर ,त्रिभुवन राम, शिवचन राम सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे।
फोटो। घर में लगे आग को बुझाते लोग
Comments
Post a Comment