अवैध शराब के दो भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त,पिपरा
पीपरा पलामू। शराब माफियाओं के खिलाफ बुधवार को पीपरा थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब के दो भट्टी को ध्वस्त किया। इस दौरान पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा पंचायत अंतर्गत बल्हा बिसनपुर गांव स्थित मुरली पहाड़ के जंगली इलाके में चल रहे अवैध देशी महुआ शराब दो भट्ठी को ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम के नेतृत्व में छापेमारी दल ने भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 150 किलो जावा महुआ, ड्राम व निर्मित शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण को थाना में लाया गया। हालांकि जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ ले मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहेंं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के संबंध में पता लगा रही है। छापेमारी दल मे आईआरबी के जवान शामिल थे।
Comments
Post a Comment