रैयतों ने कहा उचित मुआवजा को लेकर 16 मार्च को डीसी का करेंगे गिरा
हरिहरगंज पलामू । मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच 98 सड़क के चौड़ीकरण और हरिहरगंज बाईपास बनने वाली सड़क में रैयतों की जमीन जा रही है ।पर इसका मुआवजा काफी कम मिल रहा है । साथ ही इसमें भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई विसंगतियां हैं । जिससे लेकर रैयत आक्रोशित हैं । इसे लेकर रविवार को कौवाखोह स्थित बाल किशोर सिंह कॉलेज के मैदान में मुआवजा को लेकर एनएच 98 फोरलेन रैयत संघर्ष समिति ने बैठक की । बैठक में तेंदुआ, सुल्तानी, सिमरबार, कौवाखोह रामपुर ,भगत तेंदुआ, चौखटवा, सतगांवा,ढाब समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान रैयत शामिल हुए। बैठक के दौरान सड़क निर्माण में जिनकी जमीन जा रही है । रैयतों ने कहा कि वे लोग भी चाहते हैं कि फोरलेन का निर्माण जल्द हो ।लेकिन जमीन का मुआवजा बहुत ही कम मिल रहा है । साथ ही रजिस्टर 2 में मौजूद रैयतों का नाम वर्तमान सर्वे में दर्ज नहीं है । जबकि उनके पास जमीन संबंधित सारा दस्तावेज मौजूद है । रैयतों ने कहा कि जब तक हमें उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, हम अपनी जमीन सड़क निर्माण के लिए नहीं देंगे। हम सभी रैयतों के पास सीमित जमीन है । जिसमें हम लोगों का घर है। और कृषि से जीवन यापन करते हैं ।उचित मुआवजा नहीं मिलने पर हम सभी जमीन रैयत भूमिहीन व बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे। बैठक में किसान ब्रिगेड के नेता कर्नल संजय कुमार सिंह शामिल हुए । इस दौरान कर्नल संजय सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में जा रही जमीन के रैयतों को उनका हक हर हाल में मिलना चाहिए । वहीं जिन लोगों की जमीन और मकानों का अधिग्रहण किया गया है, वे सरकार और जिला भू अर्जन से इस बात को लेकर बेहद खफा है कि, संबंधित नियमों को ताक पर रखकर जिला भू अर्जन कार्यालय में उनकी जमीन और मकान का मूल्य काफी कम लगाया है ।बैठक में प्रभावितों ने उचित मुआवजा तथा भूमि अधिग्रहण में हुई विसंगतियों को दूर करने के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया । साथ ही आगामी 16 मार्च को मेदिनीनगर चलकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया । इसके लिए संबंधित रैयत मंगलवार की सुबह कावाखोह के बाल किशोर सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में इकट्ठा होकर मेदनीनगर के लिए रवाना होंगे । इस अवसर पर सचिव ओम प्रकाश उर्फ भोला जी, उपाध्यक्ष राजेश राम, डॉ महेश कुमार वर्मा ,उप सचिव मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गौतम प्रताप, अनिल सिंह, विनोद राम, विजय मेहता, अर्जुन गुप्ता, कमिश्नर सिंह ,राम पूजन सिंह, विनोद सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना सिंह ,लव सिंह ,ओमप्रकाश सिंह, संजय यादव, राम पुकार सिंह, अजय मेहता, अमरेंद्र पासवान, लक्ष्मण मेहता, उमेश यादव, उपेंद्र मेहता, अनिल सिंह, संजय मेहता, संतोष गुप्ता सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।
फोटो। बैठक में उपस्थित रैयत
Comments
Post a Comment