होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

  हरिहरगंज पिपरा पलामू। पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत सचिवालय ने शनिवार को होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अनिता केरकेट्टा और संचालन थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने किया। बैठक में पीपरा के बीडीओ ने रंगो का त्यौहार होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने इलाके के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रबुद्ध लोगों से हर हाल में दोनों पर्व शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने में अपना महत्वपूर्ण  योगदान देने का सुझाव दिया।वहीं उन्होंने पर्व के दौरान नशापान करने वालों और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।जबकि थाना प्रभारी ने सभी लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सार्थक मदद करने की अपील की।कहा कि इलाके भर में पुलिस की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सभी को संयम बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने पर बल दिया।मौके पर पंचायत के मुखिया मीना देवी, शिवनारायण उरांव, एसआई अभय आनंद, समाजसेवी डॉ विजय कुमार मेहता, मोहम्मद असलम आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार