विद्युत अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का चर्चा के बाद निकाला निदान

हरिहरगंज पिपरा पलामू। हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने बुधवार को अधिक बिजली आने, मीटर लगाने के नाम पर अवैध राशि वसूलने, बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सहित अन्य समस्याओं को लेकर समाजसेवी राजीव रंजन के नेतृत्व में अनुमंडलीय कार्यालय छतरपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत किया। समाजसेवी राजीव रंजन के पहल पर कार्यपालक विद्युत अभियंता सुबोध राय, सहायक विद्युत अभियंता राजकिशोर, कनीय विद्युत अभियंता कुलदीप यादव ने अनुमंडलीय कार्यालय छतरपुर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को सुना और निराकरण भी निकाली। जिसमे डबल कनेक्शन पर अधिकारियों ने कहा कि पुराने कनेक्शन का बिल जमा कर दें। नए कनेक्शन चलेगा और नए कनेक्शन का पुराना बिल नहीं लगेगा। साथ ही एनएच 98 पर झूलते तार पोल को नए सिरे से एनएचआई को काम दे दिया गया है,किसानों को खेती के लिए मोटर पंप का कनेक्शन अगले महीने से फ्री में करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा एजेंसी को चेतावनी दी गई कि बिल सही ढंग से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं। समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बिजली उपभोक्ता बिजोलिया के चक्कर में ना पड़े समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर  शंभू यादव, अजीत कुमार, दिनेश स्वर्णकार, उपेंद्र मेहता, बबलू कुमार, पिंटू कुमार मेहता, लाल बहादुर सिंह, जमालुद्दीन अंसारी, अंबिका मेहता सहित काफी संख्या में बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत