अंतर्राज्यीय वन विभाग की टीम ने बेला गांव समीप लकड़ी का बोटा लदे तीन ट्रैक्टर को किया जप्त
पीपरा थाना सीमा क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव समीप रविवार की सुबह अंतर्राज्यीय वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी का बोटा लदे तीन ट्रैक्टर को जप्त किया। इस संबंध में रेंजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि सुचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी से तीन ट्रैक्टर पर लदे लकड़ी का बोटा औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना अंतर्गत बेला आरा मसीन पर ले जाया जा रहा है। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि समय से ही पलामू व औरंगाबाद वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर बेला गांव से तीनों ट्रैक्टर को जप्त की है। जबकी चालक द्वारा एक ट्रैक्टर के टायर से हवा निकाल दिया गया था। जिसे वही छोड़ दिया गया है। हालांकि तीनों ट्रैक्टर का चालक टीम को आते देख अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। दूसरी ओर वन विभाग के पदाधिकारी ने तीनों ट्रैक्टर को जप्त कर फिलहाल दो ट्रैक्टर को पीपरा थाना परिसर में लगाने के बाद अवैध लकड़ी तस्करी में लगे लोगों को चिन्हीत करने में लगी हुयी है। अभियान में पलामू जिला उड़न दस्ता की टीम, टंडवा थाना व पीपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम सहित पुलिस सशस्त्र बल एवं वनकर्मी शामिल थे।
Comments
Post a Comment