डीटीओ ने 4 हाइवा और 2 ट्रक पकड़ कर किया थाना के हवाले
हरिहरगंज पलामू । पलामू डीटीओ अनवर आलम ने रविवार को हरिहरगंज एनएच 98 पर में सधन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 4 हाइवा और 2 ट्रक को पकड़ कर हरिहरगंज थाना के हवाले किया। इसकी जानकारी डीटीओ ने देते हुए कहा कि सभी जप्त वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान उन्होंने थाना से होकर गुजरने वाले कई वाहनों की भी पड़ताल की।इस क्रम में बीआर 26ई 9065 , बीआर26ई 9053, बीआर 21जी 7421, यूपी 65 डीटी 8459, बीआर26 के 2224 , सीजी 04 जे सी 1451 नम्बर की गाड़ियों को जप्त किया गया है। इस बावत डीटीओ ने बताया कि सभी वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग गिट्टी ले जाया जा रहा था।वहीं इनके द्वारा टैक्स नही चुकाने से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस अभियान से वाहन चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया है।
फोटो। जानकारी देते डीटीओ, जप्त हाईवा
Comments
Post a Comment