प्रेमी युगल घर से भागकर शादी की फिर कर ली आत्महत्या, शव बरामद, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: कोशियारा के घने पहाड़ के चोटी से प्रेमी युगल का शव बरामद की गई दोनो का शव एक ही पेड़ से शल लटकता हुआ बरामद की गई जिसकी पहचान नामुदाग पंचायत के तेलियाडीह  निवासी उदित राम के पुत्र 18 वर्षीय बच्चु राम एंव रबदा निवासी कामेश्वर भुइँया के पुत्री 18 वर्षीय रिंकू कुमारी के रूप में की गई शव घर से 6 किलोमीटर दूर घने जंगल स्थित कोशियारा पहाड़ के  चोटी से बरामद किया गया मिली जानकारी के अनुसार दोनों मे लगभग एक वर्ष से प्रेमप्रसंग चल रहा था गत 21 तारीख की रात मंसाटाड़ मे हो रहे यज्ञ मे दोनो को एक साथ देखे जाने के बाद लड़की के गाँव वालो ने जमकर पिटाई की थी उसके बाद 22 तारीख को 11 बजे दोनो घर से निकल कर अपने परिजन को फोन के द्वारा सूचित किया की हम दोनो शादी कर लिए है अब आत्महत्या करने जा रहे हैं थाना प्रभारी को  इसकी सूचना 22 तारीख की रात मे दी गई  तत्पश्चात थाना प्रभारी शेखर कुमार ने टेक्निकल का सहारा लेते हुए घने कोशियारा पहाड़ मे सर्च कर बडे मशक्कत से शव को बरामद किया है थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेजकर आगे की करवाई की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार