ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का किया घेराव

हरिहरगंज पलामू। बिजली उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल आने, मीटर लगाने के नाम पर गरीबों से मोटी रकम ऐंठने व बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सहित कई अनियमितताओं को लेकर  उपभोक्ताओं का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा। हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के आक्रोशित सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने समाजसेवी राजीव रंजन व किसान ब्रिगेड कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खरी-खोटी सुनाई। वही किसान ब्रिगेड कर्नल संजय कुमार सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि हरिहरगंज का पीपरा प्रखंड के सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन देने के नाम पर अवैध राशि की उगाही की जा रही है।  एक ही उपभोक्ता को दो-दो बिजली बिल भेजी जा रही है।ग्राहकों को बिजली बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाई जा रही है।नेताओं का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर बिजली से सम्बन्धित विसंगतियों को दूर करने की मांग की। इस दौरान विद्युत जेई रामनिवास, दयानंद सिंह सहित विद्युत अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, कि आगामी 24 मार्च को अनुमंडलीय कार्यालय छतरपुर में विद्युत उपभोक्ताओं को जो भी समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा। मौके पर शंभू यादव, मुना मेहता, अजीत कुमार सहित काफी संख्या में उपभोक्ता व ग्रामीण शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत