शांति व सौहपूर्ण वातावरण में मनाएं होली व शब-ए-बारात का पर्व : सीओ

 हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना परिसर में होली व शब-ए-बरात के पर्व को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुयी। बैठक की अध्यक्षता अंचला अधिकारी बासुदेव राय व संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने किया। बैठक में होली व शब-ए-बारात शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण  से मनाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सीओ बासुदेव राय व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ पर्व को मनाया जाए। और किसी भी उपद्रव करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा की इस वर्ष होली के साथ-साथ शब-ए-बारात पड़ रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन की पैनी नजर के साथ-साथ गश्ती दल विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करती हुयी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। इस मौके पर पूर्व थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, दीपक कुमार के अलावे समाजसेवी भोला गुप्ता, राजीव रंजन, कमलेश कुमार यादव, सरोज प्रसाद कुशवाहा, प्रमोद रवि, राजकुमार गौतम, दिनेश गुप्ता, महादेव यादव, बुधन सिंह यादव, अशोक यादव, सूर्यांशु सिंह, जितेंद्र मेहता, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, बल्लू बलराम, अजय स्वर्णकार, जेपी गुप्ता, अतहर हुसैन, मुस्लिम अंसारी, संतोष प्रजापति, राजकुमार राम, चंदन प्रजापति, भीमसेन शर्मा, पम्मी लाल, विजय यादव, लखन यादव, महेंद्र यादव, अरुण स्वर्णकार, मुन्ना विश्वकर्मा, कृष्ण सिंह, सत्येंद्र पासवान, बबलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार