विधानसभा घेराव को लेकर पारा शिक्षकों ने की बैठक
हरिहरगंज पलामू। सेवा स्थाईकरण की मांग पर विधानसभा घेराव को लेकर पारा शिक्षकों ने शनिवार को डाक बंगला परिसर में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से रांची में 15 मार्च को विधानसभा घेराव करने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सभी संकुल से पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में सभी पारा शिक्षकों को रांची चलने का आह्वान किया गया। रांची कैसे जाया जाएगा इसके तहत कार्यक्रम निर्धारित किया गया। प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्थाईकरण और वेतनमान की मांग को लेकर फिर से एक बार वे लोग विधानसभा घेराव करने जा रहे हैं। सरकार ने हमारी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हरिहरगंज, पिपरा से काफी संख्या में लोग रांची के लिए निकलेंगे। बैठक में शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, पुष्पा ठाकुर, नीलम देवी, रिंकू चौधरी, कलावती देवी,ओम प्रकाश मेहता, मीडिया प्रभारी अजय कुमार, रामजी यादव, जितेंद्र मेहता, अजय कुमार मेहता, ललिता सिंह, विपुल रंजन, अशोक यादव, विपिन मेहता, प्रभु प्रजापति, उपेंद्र मेहता, राजेंद्र यादव, रामनंदन यादव, धनंजय कुमार, कुलदीप चौधरी सहित दर्जनों पारा शिक्षक के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment