जनता प्रशासन होली मिलन समारोह उमड़े जनसैलाब
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज मिडिल स्कूल के मैदान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह जनता प्रशासन की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह में खूब गुलाल उड़े। समारोह मे राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर व पगड़ी बांंधकर स्वागत किया और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हरिहरगंज पूर्वी जिप सदस्य कमला देवी, पूर्व थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, राजद नेता राजकुमार पासवान, समाजसेवी राजेश राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया। मौके पर राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का पैगाम देता है।उन्होंने सभी को आपसी मतभेद भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। वही वक्ताओं ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा व प्रेम का पैगाम देता है। रंगों और गुलाल का यह त्योहार सभी के लिए नई खुशियां लाये यही कामना है। होली मिलन समारोह में व्यास प्रदुमन परदेशी व रौशन राज ने होली के एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर एएसआई संजय सिंह, राजद पलामू जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद मेहता, बुधन सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद समी अहमद, जितेंद्र पासवान, महादेव यादव, मुन्ना जायसवाल, राजकुमार पासवान, कपिल ठाकुर, श्यामउदित पासवान, कामेश्वर पासवान, अनिल पासवान, अनिल शौंडिक, शिव बैठा सहित सैंंकड़ों लोग मौजूद थे।।
Comments
Post a Comment