नौडीहा पीएचसी मे करोना टीकाकरण का हुआ शुभारंभ,सभी वृद्ध को मिलेगा निशुल्क करोना वैक्सीन
नौडीहा बाजार: नौडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आज से कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया गया इसे पहले नावाटाड़ पंचायत मुखिया विणा देवी व अमरेश श्रीवास्तव को करोना वेक्सीन का टीका देकर शुरुआत की गई इस मौके पर डा० मोहम्मद रजी एवं डा० शंकर कुमार ने बताया की पलामू जिले का पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार जहाँ करोना का टिकाकरण का शुरुआत हुई है इस दौरान कहा कि पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी,प्रशासनिक अधिकारी ,बैंककर्मी एंव 60 वर्ष से अधिक आयु के ब्यक्ति को सबसे पहले करोना का टीकाकरण दिया गया इस दौरान अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आये सभी को निशुल्क करोना का टीकाकरण दिया जायेगा वहीं आज 30 लोगों को करोना वेक्सीन दिया गया इस मौके पर एनएम रिमोला कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment