हरिहरगंज में रामनवमी पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय
हरिहरगंज पलामू । रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम थाना के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में अरुण स्वर्णकार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कमेटी का विस्तार करते हुए पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं रामनवमीपूजा और जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।जबकि बैठक में कोरोना से सतर्कता सहित अन्य बिदुओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रामनवमी पूजा समिति का विस्तार भी किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से सनी गुप्ता को फिर से अध्यक्ष और रोबर्ट गुप्ता को व्यवस्थापक बनाया गया। जबकि चंदन जायसवाल को सचिव, तुषार कुमार, कन्हैया कुमार व मिठू कुमार को उप सचिव, सूर्यांशु सिंह,पवन कुमार,चंदन प्रजापति, रंजन गुप्ता को उपाध्यक्ष ,प्रेमगौरव को कोषाध्यक्ष और पवन कुमार,सीताराम चौधरी ,आंनद मोहन को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसमें भोला प्रसाद गुप्ता,राममप्यारे विश्वकर्मा, बिमलेश पाठक,राजेन्द्र प्रसाद (शिक्षक) ,ओमप्रकाश अकेला ,पंकज शाण्डिक, संजय प्रसाद गुप्ता, बलु बलराम,अरुण प्रसाद स्वर्णकार ,अविनाश शौण्डिक, आशीष जायसवाल, रिंकू शौण्डिक, अजय स्वर्णकार, ज्ञान प्रकाश गुप्ता समिति के संरक्षक सह जुलूस प्रभारी बनाए गए। रामजी सिंह,ओमप्रकाश यादव अलावे पप्पू शौण्डिक ,सुमित श्रीवास्तव, राजबीर राठौर, प्रिंस कुमार सिंह,दिलीप स्वर्णकार व अंकित कुमार को बाईक जुलूस का प्रभारी बनाया गया। बता दें कि अशोक कुमार सिंह समिति के लाइसेंसधारी हैं।
Comments
Post a Comment