वोट की राजनीति नहीं विकास की राजनीति में रखते हैं विश्वास :मनोज भुईयां
पंडवा (पलामू): पंडवा मूलभूत समस्याओं से घिरा हुआ है विधायक जी का प्रयास है कि पंडवा में मूलभूत आवश्यकता जल्द बहाल हो उक्त बातें पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कही वे शुक्रवार को देर शाम पतरा में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे कहा कि होली हम सबों का महत्वपूर्ण त्योहार है. होली हमें भाई चारगी का संदेश देता है. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम सबों को सावधानी के साथ होली पर्व मनाने की आवश्यकता है . कहा की हम कभी वोट की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति किया हैं. कहा कि विधायक जी का प्रयास है कि उनका क्षेत्र विकसित क्षेत्र की श्रेणी में आए. जनताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले.
इससे पूर्व पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया मौके पर गुड्डू व्यास व रंजीत आर्या ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर जय मां भवानी संघ के अध्यक्ष सह आयोजन कर्ता संतोष सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह, अशोक तिवारी, विजय सिंह, दीपक प्रसाद, निरंजन प्रसाद, अभय मिश्रा, विनय सिंह, संजय पांडे, विष्णुदेव यादव ,राकेश पांडे, मुन्ना प्रसाद, रमाकांत मेहता राहुल सिंह चंदन गुप्ता रूपक सिंह उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment