Posts

Showing posts from January, 2021

बटाने नदी में मिला दो दिनों का नवजातएमआरएमसीएच के एसएनसीयू में कराया गया एडमिट

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के सियरभूका गांव के समीप बटाने नदी के बाजार घाट के दक्षिण किनारा पर एक नवजात शिशु को रोता हुआ देखा गया। बच्चे की रोने की आवाज पर अमरूद के बगीचा का रखवाली कर रहे औरंगाबाद जिला के अंबा थाना अंतर्गत संडा गांव निवासी मनोज चौधरी उसकी पत्नी मंजू देवी का नजर बच्चे पर पड़ गया।यह खबर पूरे गांव में फैल गयी। और लोग नवजात को देखने पहुंचने लगे। मनोज चौधरी ने बताया कि सुबह में जब  बाहर निकले तो नदी किनारा पर बच्चे की रोने की आवाज आयी जाकर देखा तो एक लावारिस नवजात शिशु पड़ा था। देखने से लग रहा था कि नवजात एक या दो दिन का होगा और पूरी तरह स्वस्थ था। कोई उसे जन्म देने वाली कल कलयुगिया मां को कोस रहे थे। तो कोई नाजायज बच्चा कह रहा था। लोग अनुमान लगा रहे थे कि आखिर किस परिस्थिति इस बच्चे को नदी के किनारे पर फेंका गया। बच्चा को मनोज चौधरी ने रख लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ने सीडब्ल्यूसी को दिया सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को इलाज के लिए एमआरएमसीएच के एसएनसीयू में कराया गया एडमिट। फोटो। नवजात बच्चे को दिखाते ग्रामीण मनोज चौधरी उपस्थित अन्य

देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को थाना परिसर में दी गयी श्रद्धांजलि,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार थाना परिसर में शनिवार को शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख शहीद सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति व परिजनों को आत्म बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा अपने कर्तव्य के दौरान शहीद सेना के जवानों व पुलिस कर्मियों का संस्मरण दिवस मनाया गया। देश के बाह्य व आंतरिक सुरक्षा में लगे जवानों के बदौलत ही आज हम सब अमन चैन से गांव में रहते हैं। आज हम संकल्प लें कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। संकट की घड़ी में हम सब शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। मौके पर एसआई मृत्युंजय तिवारी, अभिषेक भारती, एएसआई महादेव उराव,शोमायी मिलगांडी,विनोद मुर्मू सहित कई पुलिसकर्मीउपस्थित थे।

देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना परिसर में शनिवार को शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख शहीद सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति व परिजनों को आत्म बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा अपने कर्तव्य के दौरान शहीद सेना के जवानों व पुलिस कर्मियों का संस्मरण दिवस मनाया गया। देश के बाह्य व आंतरिक सुरक्षा में लगे जवानों के बदौलत ही आज हम सब अमन चैन से गांव में रहते हैं। आज हम संकल्प लें कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। संकट की घड़ी में हम सब शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। मौके पर एसआई सुमित कुमार दास, वरुण हाजमा, सोनू दास, नीतीश कुमार, एएसआई उमर खान, एसएन सिंह के अलावे सुशील कुमार सिन्हा, संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

हरिहरगंज सीएचसी में शुरू हुआ कोरोना वैक्सिनेशन

Image
 हरिहरगंज पलामू। कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहे हरिहरगंज प्रखंड वासियों के लिए बुधवार को खुशी का पल लेकर आया। कोरोना वैक्सीन के 100 डोज का पहली खेप पहुंचने पर हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन शुरू हुआ। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में सीएचसी के चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रमाणिक होने के बाद शुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान टीकाकरण से किसी भी तरह का स्वास्थ्य कर्मी को टीके का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया। सबसे पहले लैब टेक्नीशियन यशवंत कुमार को टीका लगाया गया। टीका लगाने वालों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ तौहीद अहमद, बीपीएम संजय कुमार सिंह, अकाउंटेंड राजकुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रदीप ठाकुर, अमित कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, महेंद्र राम, महबूब अंसारी, एएनएम निर्मला कुमारी, जयंती कुमारी सहित कई स्वास्थ्य सहिया शामिल थी।

घागरा पिपरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच का भाजपा नेता राजीव रंजन ने किया उद्घाटन

Image
प्रखंड क्षेत्र के बेलौदर पंचायत अंतर्गत घाघरा पीपरा गांव स्थित मैदान में आयोजित बाल सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथी हरिहरगंज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने मंगलवार को फीता काटकर किया. लोगों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ -साथ शारीरिक विकास भी होता है. खेलों से ग्रामीण क्षेत्र  के खिलाड़ियों  में निखार आता है. खेल से स्फूर्ति आती है और स्थानीय खेलों में प्रतिभाग करने वालेे प्रतिभागियों को बड़े स्तर पर भी खेलने का मौका मिलता है. वहीं टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता डॉ बलदेव भुईया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढता है. क्वार्टर फाइनल मैच पलामू जिले के पीपरा व औरंगाबाद जिले के बरवाडीह  क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मौके पर मुन्ना मेहता, गोपाल प्रसाद, शंभू कुमार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर का होगा पुर्ननिर्माण कमेटी गठित, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के मुख्य बाजार स्थित महाबीर मंदिर के प्रांगण में स्थानीय लोगों ने बैठक कर महाबीर मंदिर का सुंदरीकरण पर चर्चा की इस दौरान सभी ने एक सुर से मंदिर का पुर्ननिर्माण का निणर्य लिया वहीं इस दौरान मंदिर का पुर्ननिर्माण के लिए एक कमेटी गठित किया गया जिसके अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल(पप्पू) उपाध्यक्ष काशी प्रसाद कोषाध्यक्ष राजु प्रसाद उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता (संटू) सचिव संतोष पाठक (बाबुलाल) उपसचिव अमरेश श्रीवास्तव (मुन्ना) को चयन किया गया वहीं कमेटी के लोगों ने बताया की मंदिर का भब्य रुप दिया जायेगा और पुरी विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पुनः स्थापना किया जायेगा इस मौके पर मुुुरारी सोनी, रामजी मिश्र् ,प्रेम गुप्ता, रामनरायन गुप्ता ,रामजी शौडिक, राजेंद्र प्रसाद, लालमणी सोनी,कन्हैया गुप्ता,सहित काफी लोग उपस्थित थे

मुखिया ने मछरदानी का किया वितरण

Image
प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर पंचायत के कटकोमा गांव में पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी के द्वारा ग्रामीणों के बीच एक सौ मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि मलेरिया जैसे भयानक बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों के गरीब परिवारों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। सिर्फ मच्छरदानी के वितरण से लोगों को बीमारी से मुक्ति मिलना संभव नहीं है। इसके लिए ग्रामीणों का भी दायित्व बनता है कि अपने घरों के आस-पास गंदगी न फैलाएं। मौके पर समाजसेवी जितेंद्र मेहता, स्वास्थ्य सहिया मनीषा मौर्य, अरुण यादव, संदीप मेहता, सुमित्रा देवी, पूनम देवी, पंकज मेहता, उर्मिला देवी, बसंती देवी, भरत भुईयां, बबलू भुईयां, सुरेंद्र भुईयां आदि मौजूद थे।

पेड़ से टकराई बाइक ,चालक की मौत,एक घायल,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर शनिवार को तेज गति से जा रहे बाइक रोड किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी। बाइक चला रहे 22 वर्षीय युवक पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठे प्रदीप कुमार  23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएससी में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। मृतक तथा घायल दोनों छतरपुर थाना के पिछुलिया गांव के रहने वाले हैं। सूचना के बाद हरिहरगंज और पीपरा थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हरिहरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया की दो युवक बाइक से छतरपुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज गति होने के कारण बाइक पेंड़ से टकरा गयी। जिससे एक को मौत हो गयी दूसरा घायल हो गया।

पुआल की ढेर में अचानक लगी आग,हजारों का नुकसान,पिपरा

Image
पीपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में एक किसान तिलक यादव के पुआल की ढेर में शुक्रवार को अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई।इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस बल के साथ  थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ,एसआई अभयानंद ने ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पम्प के सहारे आग बुझाने में सार्थक प्रयास किया। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि तब तक खलिहान में रखे सैकड़ों बोझा धान के पुआल जलकर राख हो गई।जिससे किसान को करीब 50 हजार का नुकसान पहुंचा। इस दौरान आग की तेज लपटें निकलने से काफी अफरा-तफरी का माहौल था।जानकारी के अनुसार पुआल गांज से सटे बांस के पेड़ से आग की चिंगारी निकलने की बात लोगों ने कही।जिससे पुआल की ढेर में आग लगी।आग किस कारण से लगी यह तहकीकात किया जा रही है।

मटखान में दबकर हुई महिला की मौत ,गांव में शोक,पिपरा

Image
 पीपरा पलामू ।पीपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर पंचायत अन्तर्गत धुसरुआ गांव निवासी प्रसाद यादव के 39 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी की मटखान में दबकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे अपराह्न में उस समय घटी जब वह घर लीपने के लिए गांव के समीप स्थित मटखान से मिट्टी लाने गई थी। जानकारी मिलने पर ग्रामीण जबतक वहां पहुंचते तबतक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान परिजनों ने घटना स्थल पर मिट्टी से दबे उक्त महिला को बाहर निकालकर घर लाया। महिला की मौत की खबर जैसे ही  फैली गांव में मातम का माहौल छा गया। परिजनों ने बताया कि मृतिका के तीन लड़की और दो लड़के हैं।जिनका रो रोकर बुरा हाल है।इनकी मौत पर ग्रामीणों सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

पारा शिक्षकों ने बैठक में सरकार की वादाखिलाफी पर जताया आक्रोश

Image
पीपरा प्रखंड के बीआरसी भवन में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार की वादाखिलाफी के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदर्शन एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,पीपरा प्रखंड अध्यक्ष सिद्धि कुमार सिंह, सचिव अविनाश रंजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सिद्धि कुमार सिंंह ने किया । बैठक के दौरान निर्णय लिया की, दिवंगत सुबोध मिश्रा के पत्नी को पारा शिक्षक प्रखंड इकाई पिपरा की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में 51 हजार रूपए दीया गया। मौके पर पारा शिक्षक विजय राम ,मनोज कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सिद्धि सिंह, जनेश्वर राम, जयशंकर सिंह, वीरेंद्र मेहता, विनय मेहता, अरुण कुमार मिश्रा, लाल देवराम,  विनोद राम, दीपक शर्मा, अनिल यादव ,सर्वेश सिंह, विजेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर आदि शिक्षक मौजूद थे। फोटो। दिवंगत पारा शिक्षक के पत्नी को सहायता राशि देते पारा शिक्षक

समाजसेवी राजीव कुमार ने ललगाड़ा व रामसदेया मे जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण की

Image
नौडीहा बाजार - ललगाड़ा पंचायतमे  समाजसेवी राजीव कुमार ने आज फिर गरीबों के बीच निशुल्क 70 कंबल वितरण किया इस दौरान ललगाड़ा गाँव मे गरीब असहाय जरुरतमंदों के बीच 50 कंबल वितरण किया और वहीं पंचायत के रामसदेया गाँव में 20 कंबल वितरण किया है इस दौरान राजीव कुमार ने कहा कि  कुछ दिनो से प्रखण्ड मे लगातार कुहासा शीतलहरी हवा से ग्रामीण इलाकों में खासकर गरीब परिवार को ठंड से जीवन अस्त व्यस्त हैं इसी को देखते हुए कंबल वितरण किया है ताकि इस ठंड मे गरिबों को थोडी राहत मिल सके और कहा की इस तरह आगे भी कंबल वितरण किया बता दें कि इसे पहले भी झड़वाछड़न मे कंबल वितरण किया था

एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने खाद्यान्न चोरी का किया निरीक्षण बीएसओ-एजीएम को शोकाॅज,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए बुधवार को छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने मामले की जांच की ।निरीक्षण के दौरान एसडीओ जहां गोदाम की स्थिति से अवगत हुए, वहीं बीएसओ-एजीएम को शोकाॅज किया । साथ ही हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास को अविलंब मामले का उद्भेदन करने को कहा गया । इस संबंध में एसडीपीओ छतरपुर को पत्र लिख कर इसमें सभी की भूमिका की जांच करने व कारवाई करने को कहा है । एसडीओ ने इस सिलसिले में जांच कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा है, और कई गंभीर मामलोें की जानकारी दी है । तीन डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है ।साथ ही बीएसओ और एजीएम को शोकाॅज किया है । जांच के दौरान स्टॉक के अनुसार खाद्यान्न नहीं पाया गया । साथ ही अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था जांच के दौरान हरिहरगंज बीडीओ से सुरक्षा उपाय सहित पूरी जानकारी मांगी है । वहीं डीसी व डीएसओ से गोदाम के सुदृढ़ीकरण व सीसीटीवी के लिए आग्रह किया गया है ।  विदित हो कि एफसीआई गोदाम से सोमवार की रात पीडीएस का लगभग 25 क्विंटल चाव...

ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव पहुंची पलामू, छतरपुर प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का किया जांच*

Image
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजुर पलामू पहुंची। उनके नेतृत्व में आज राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन दल ने पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जांच की।  उन्होंने काला पहाड़ पंचायत के बिरवा दोहर गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत रामनंदन भुइयाँ के खेत में निर्माण किये जा रहे डोभा, विशेष प्रमंडल द्वारा निर्मित ग्राम पचफेड़िया में पुलिया निर्माण, पंचायत सचिवालय काला पहाड़ में संचालित प्रज्ञा केंद्र, मनरेगा एवं 14 वें वित्त से संबंधित योजनाओं के अभिलेख की जाँच की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला पहाड़ के पास सोख्ता निर्माण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचना, ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन नौडीहा गांव से गोपालपुर होते हुए शिवदयाल डीह तक पथ निर्माण का जाँच की गयी।   इसके अतिरिक्त टीम द्वारा काला पहाड़ गांव में आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित सखी मंडल के दीदी से मिलकर समूह के द्वारा की जा रही कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं महिलाओं द्वारा ऋण प्राप्त...

मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना के समीप एनएच 98 के किनारे महावीर मंदिर में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हुआ । इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धनराशि को इकट्ठा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया । इस दौरान बताया गया कि अभियान पूरे भारत में  27 फरवरी तक चलेगा । सोमवार से हरिहरगंज में इसका शुरुआत किया गया  । इस अभियान में दस रूपये सौ रूपये और एक हजार रूपये का कूपन है । तथा इस धनराशि को इकट्ठा करके भारत के परम वैभव तक पहुंचाना तथा विश्व का कल्याण हो ऐसा लक्ष्य लेकर चलना अभियान का मकसद है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र प्रसाद , दिनेश कुमार मेहता ,प्रेम गौरव, आनंद मोहन सिंह, मोहन ठाकुर, पवन कुमार , रामानुज मेहता, गोलू कुमार, रिशु गुप्ता, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार , अनुज कुमार, शशि शेखर ,सावन कुमार , सुमित श्रीवास्तव, छोटे सिंह, परमजीत सिंह, अभिषेक शर्मा, जानू चौधरी, राजेश रंजन मिश्रा एवं विजय प्रजापति आदि उपस्थित थे। फोटो।

*श्री राम जानकी मंदिर संचालन समिति ने किया जमीन का निरीक्षण*छतरपुर

Image
छत्तरपुर(पलामू) : पलामू जिले के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी मंदिर   का जमीन का लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। नई समिति के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को सुबह डाकबंगला के समीप जमीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि श्यामसुंदर यादव, धर्मेंद्र यादव एवं मुकेश साव (मुखिया पति) के द्वारा जबरजस्ती कब्जा किया जा रहा है। समिति के लोगों ने मौके पर अतिक्रमण कर रहे लोगों से बात किया एवं सीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया। यदि सीघ्र ही मंदिर का जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं करता है तो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सचिव रितेश  सोनी, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा , संरक्षक मुन्ना प्रजापति, अमरेंद्र मिश्रा, अशोक सोनी, कुंदन पाठक, राहुल कुमार, अजय गुप्ता पंचम कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

राजद के मकर सक्रांति महोत्सव में उमड़े कार्यकर्ता

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखण्ड क्षेत्र के मोती राज महिंला इंटर  कॉलेज स्थित्त राधाकृष्ण मैदान में शनिवार को राजद की ओर से  मकर संक्रांति सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक सह राजद प्रधान महा सचिव संजय कुमार सिंह यादव,जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा जिला अध्यक्ष फैजुलहक, युवा राजद नेता रवि यादव, छात्र जिला अध्यक्षष आनंद यदुवंशी सहित जिला स्तर के कई राजद नेताओं ने शिरकत किया।इस दौरान व्यास सुदर्शन यादव व गोपाल यादव के बीच रंगारंग दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इसका आनंद उठाया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री यादव ने लोगोंं को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर्व लोगों में आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देता है।उन्होंने ऐसे पावन उपलक्ष्य पर लोगों को मकर संक्रांति कि शुभकामनाएं दी।वही राजद कार्यक्रताओं को संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान,छात्र राजद जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी, बुधन सिंह यादव,स...

मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह भोज का हुआ सफल आयोजन

Image
 हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के बेलौदर मोड़ स्थित जिप सदस्य कमला देवी के आवास पर शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मकर सक्रांति महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह दही-चूड़ा व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रबुद्ध लोग, समाजसेवी पुरुष व महिलाओं ने भाग लिए। कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद पति कमलेश कुमार यादव व हरिहरगंज पूर्वी जिप सदस्य कमला देवी ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को चूड़ा- दही, खिचड़ी व खीर खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर ब्यास जनार्दन पासवान एवं शंकर पासवान व उनके साथियों ने अपने मनमोहक गायन से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य मंजू देवी, राजेश राम, पारसनाथ सिंह, सत्येंद्र पासवान, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, सत्येंद्र पासवान, श्यामउदित पासवान, कामेश्वर पासवान, रवि पासवान, भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, बल्लू बलराम, मुन्ना विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

उदयगढ मे एक युवक का खेत से शव बरामद घरवालों ने हत्या का आशंका जताई,पिछले दिनों से थे लापता

Image
छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित उदयगढ़ पंचायत के बन्धुडीह गांव में एक युवक का शव पुलिस ने  बरामद किया है घर के ही नजदीक खेत में मिलने से हड़कंप मच गया, शव की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र निवासी भोला यादव के रूप में की गई है.शव को देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों व पुलिस  को इसकी जानकारी दी.मृतक के पुत्र संजय यादव ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब उसके पिता मवेशी ले कर खेत की ओर जा रहे थे, तब गांव के ही उस खेत के मालिक ने धमकी दी थी कि खेत के रास्ते मवेशी लेकर दुबारा गए तो जान से मार देंगें मृतक के पुत्र संजय यादव ने बताया कि पिता घर से मवेशी को लेकर चराने गए तो वापस घर नहीं लौटे वहीं सुबह खेत मे उनका शव मिला. इस बाबत संजय ने थाना में आवेदन देकर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई कर रही है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार रॉय ने बताया कि अभी मृतक के पुत्र ने आवेदन दिया है, इसपर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज का हुआ आयोजन,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय होटल अमृत एंड मैरिज हॉल में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रबुद्ध लोग, समाजसेवी व नगर पंचायत के सैकडों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को  चूड़ा दही खिलाकर  मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गयी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए उत्साहित किया। वही श्री सिंह ने कार्यकर्ताओ को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि मकर संक्रांति समाज में अमन चैन व भाईचारा का संदेश देता है। भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश कुमार यादव, जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि, बसपा नेता राज कुमार गौतम, चंदन प्रजापति, सौरभ सिंह, पम्मीलाल सिन्हा, विजय प्रजापति, संजीत सिंह, सूर्यांशु सिंह, धीरेंद्र कुमार, शशि मिश्रा, विक्की कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। ...

झारखंड V/S बिहार फ्रेंडशिप मैच मे झारखंड का टीम लगातार तिसरी बार जीत हासिल की खिलाड़ियों में जश्न का माहौल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार - मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर झारखंड बिहार के बीच फ्रेंडशिप मैच का आयोजन हुुुआ झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार के टीम और बिहार के गया जिले डुमरिया के टीम ने  खेला वहीं बिहार झारखंड बॉर्डर पर स्थित बलिया ग्राम में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 121 रन का लक्ष्य दिया जिसके आलोक में बिहार के टीम ने 16ओवर के समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 116 रन ही बना सके और इस तरह से झारखंड की टीम ने बेहद रोमांचक तरिके से मैच 5 रनों से अपने नाम कर लिया झारखंड टीम की ओर से नौडीहा बाजार के कप्तान रूपेश कुमार और उपकप्तान सैंडल कुमार ने अपनी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया वहीं मैन ऑफ द सिरिज  का खिताब राहुल को मिला वह 40 रन मारा व चार ओवर मे 24 रन एक विकेट लिया   बता दे की लगतार चार साल से मकर संक्रांति के अवसर पर हो रहे मैैैच मे तीन बार जीत हासिल की है  वहीं मुख्य रूप से संतोष कुमार आजाद कुमार अभिषेक श्रीवास्तव आदि अनेकों दर्शक उपस्थित थे

गोदाम के ताला तोड़कर 14 क्विंटल खाद्यान्न की चोरी,

Image
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज थाना क्षेत्र के संडा बॉर्डर एनएच 98 किनारे  स्थित्त व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता के गोदाम से बीते रात अज्ञात चोरों ने गोदाम  का ताला तोड़कर 12 क्विंटल मसूर व 2 क्विंटल तीसी चोरी कर ली। इसकी भनक प्रशासन को भी नहीं लगी। इस संबंध में व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को घटना की लिखित जानकारी हरिहरगंज थाना को दी है। सूचना मिलने पर  पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने स्थल जाकर घटना का जायजा लिया। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है। व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर  वे जब गोदाम पर आए तो गोदाम के गेट का ताला टूटा हुआ पाया।मालूम हो कि कुछ महीना पहले प्रखंड परिसर स्थित एफसीआई गोदाम से 43 क्विंटल चना व 18 क्विंटल चीनी की चोरी की गई थी। इस घटना से कुछ दिन पहले जेएसएलपीएस के कार्यालय का ताला तोड़कर तीन कंप्यूटर सहित लाखों रुपए की सामान की चोरी हुई थी। इस घटना में शामिल चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिन-ब-दिन प्रखंड परिसर स्थित कार्यालयों में चोरी की घटना लगाताार हो रही है। चोरी की लगातार घटना से व...

पुन-पुन उद्गम स्थल पर मकर संक्रांति पर लगा मेला, उमड़े श्रद्धालु,पिपरा

Image
मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत झरना पहाड़ की तराई स्थित पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर मेला आयोजित किया गया। पुनपुन नदी के उदगम स्थल सरैया के स्माइल मौजा में लगा मेला में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। सुबह से ही श्रद्धालु स्नान दान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की। सरैया में मकर संक्रांति व छठ पर्व, कार्तिक पूर्णिमा पर मेला आयोजित होता है। समाज सेवी डॉ विजय कुमार मेहता व  मुखिया मीना देवी ने कहा कि वर्षो से यहां पर मिट्टी का चबूतरा पर भगवान शिव की मूर्ति थी। बाद में राजकिशोर बक्स राय ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया। तबसे प्रत्येक वर्ष यहां मेला आयोजित होता है । मौके पर पुनपुन विकास समिति के संरक्षक नरेश गुप्ता, सिद्धी सिंह, प्रफुल्ल पाठक, जितेंद्र पाठक, दिलीप तिवारी ,शैलेंद्र दुबे, महेंद्र पाल, विजेंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पिपरा थाना को उत्कृष्ट थाना रूप में जिला में प्रथम स्थान,थाना प्रभारी सम्मानित

Image
हरिहरगंज पलामू । पलामू एसपी संजीव कुमार  ने  पिपरा थाना को सबसे सुंदर एवं स्वच्छ घोषित करते हुए  बुधवार को  पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम को पुरस्कृत किया है।  डीएसपी  शंभू कुमार सिंह ने बताया की पिपरा थाना को पलामू जिला के सभी थाना से साफ-सफाई स्वच्छ रखने एवं पब्लिक के साथ मधुर संबंध स्थापित करने को लेकर पुरस्कार दिया गया है,  उन्होंने कहा की यह अभी शुरुआत हुआ है,  प्रत्येक महीना सभी थाना का समीक्षा करते हुए  बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारी को पुरस्कार दिया जायेगा। पलामू पुलिस  पब्लिक के साथ मधुर संबंध स्थापित करने, मामले का तेजी से निष्पादन करने आदि को लेकर हर महीना पुरस्कार देने की शुरुआत किया है कि ताकि सभी पदाधिकारी बेहतर काम कर सके । मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के विजय शंकर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर शंभू कुमार सिंह तथा पुलिस निरीक्षक छतरपुर अंचल वीर सिंह मुंडा भी मौजूद थे।

प्रधानाध्यापक को सिमरबार गांव में समारोह पूर्वक दी गयी विदाई

Image
हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरवार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां विद्यालय के  प्रधानाध्यापक द्वारिका सिंह को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार व प्रधानाध्यापक हरिद्वार प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षक की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारिका सिंह ने स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है. उनके कार्यकाल में विद्यालय का विकास हुआ है जो सराहनीय है. विदाई समारोह के अध्यक्षता  सेवानिवृत्त शिक्षक रामजीवन मेहता व संचालन  समाजसेवी जितेंद्र पासवान ने कि।  वही सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र और कई उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक शिक्षक विनोद कुमार पासवान, उपेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार ठाकुर, नितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

हड़ीयाही डैम से एक तैरता हुआ शव बरामद,नौडीहा. बाजार

Image
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित हड़ीयाही डैम मे एक शव मिलने से सनसनी फैल गया  वहीं शव का पहचान गुलाबझरी निवासी मुनेश्वर भुईयां के 20 वर्षीय नागेंद्र भुईयां के रुप मे पहचान हुआ मिली जानकारी के अनुसार वह बिते शाम से लापता था और मानसिक स्थिति खराब के साथ  फरका बिमारी से पिड़ित था कहा ये भी जा रहा है की प्रतीदिन बाहर शौच करने जाता था हो सकता है की इस दौरान गिर गया होगा हालांकि पुलिस और  परिवार वाले भी हत्या से साफ इनकार कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी शेखर कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जाँच पड़ताल जुट गए

छत्तरपुर मे 100 पैकेट प्रतिबंधित पान मसाला हुआ जब्त, जलाकर किया गया नष्ट*

Image
जिला प्रशासन पलामू और पलामू पुलिस की टीम लगातार प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में छतरपुर थाने की टीम ने चेक नाका के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला को जप्त किया।  सूचना मिलने पर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता सहित जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जप्त किए गए प्रतिबंधित पान मसाले को जलाकर नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने बताया कि विमल पान मसाला का कुल 100 पैकेट जब्त कर जलाया गया है। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला बेचना एवं उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है। उक्त आदेश के आलोक में छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में निरंतर छापेमारी की जा रही है। प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।  उन्होंने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर पलामू जिले में गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के प्रतिबंध को प्र...

वैशिक महामारी में स्वामी विवेकानंद जी की प्रासंगिता और बढ़ जाती है : डॉ राज कुमार उज्जला

Image
छत्तरपुर (पलामू) : आज वैश्विक महामारी के दौर में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। उक्त बातें गुलाबचन्द प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के निर्देशन डॉ राज कुमार उज्जला युवा दिवस समारोह  पर बोल बोले। युवा दिवस का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिकृति पर पुष्प चढ़ाकर तथा संयुक्त रूप से द्विपप्रज्वल्लित कर किया गया । इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अथिति नवीन सहाय ने कहा कि आधुनिक विश्व को भारतीय परंपरा और तत्वज्ञान से परिचित कराने वालों में भारतीयों में सर्वाधिक योगदान देने वाले आज के आइकॉन , युवाओं के प्रेरणा के स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का है । अपने प्रकांड ज्ञान, प्रखर तर्कशक्ति , निष्कलंक चरित्र , अटूट आत्मविश्वास और वाणी से उन्होंने ऐसा चमत्कार कर दिखाया जो याद आज भी याद की जाती है । कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज एक बार फिर युवा सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए जहां मानवता भूखे नंगे दवा विहीन, शिक्षा के अभाव में ,पशुवत जीवन जीने को लाचार हैं उन्हें पुनः समाज मे...

हरिहरगंज बीआरसी कार्यालय में नए बीईईओ ने लिया प्रभार

Image
हरिहरगंज पलामू। बीआरसी कार्यालय में सोमवार को नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल मेहता ने प्रभार ग्रहण किया । क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की उपस्थिति में निवर्तमान बीओ सुबोध कुमार राय ने पदभार सौंपा । इससे पहले क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय ,स्त्रोंनत उच्च विद्यालय सुल्तानी, तेंदुआ सहित कई विद्यालय का का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने दसवीं कक्षा में छात्रों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने परिसर को साफ सफाई रखने तथा थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से प्रयोग करने का निर्देश दिया । इस अवसर बीपीओ ओमप्रकाश अमरजीत कुमार कमलेश कुमार मृत्युंजय कुमार शिक्षक अर्जुन राम, डीडीओ कविलास मेहता आदि उपस्थित थे।

भूमि का आनलाईन रसीद निर्गत कराने को लेकर सात महीने से अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे अर्जुन सिंह करेंगे आमरण अनशन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : विशनपुर पंचायत के बारा निवासी अर्जुन सिंह  ने कहा की नौडीहा अंचल पदाधिकारी द्वारा आनलाइन रसीद नहीं निर्गत कर रहे है जिसके खिलाफ अब अंचल कार्यालय के गेट पर 15/01/2021 से आमरण अनशन पर बैठेंगे । उन्होंने कहा कि खाता संख्या 42,21'12,प्लोट न० 110,112,212,229,234,240,239,261,8,245,व 252 रकबा 3,27 का आनलाइन चढाने व सरकारी रसीद कटवाने के लिए आवेदन दिया था सात महीने से लगातार तारीख पर तारीख मिल रहा है अंचल पदाधिकारी के आवास से लेकर अंचल कार्यालय तक दौड़ते दौड़ते थक गये  पर आज तक रसीद निर्गत नहीं हुआ जिसके बाद अब थक हारकर आमरण अनशन पर बैठने को ठाना है वहीं कहा कि इस विषय पर अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आनलाईन रसीद निर्गत नहीं होता तब तक आमरण अनशन करेंगे

न्यू एरिया मजार मोहल्ला में बिजली नहीं अंधेरे में रहने को है मोहल्ले मजबुर

Image
हरिहरगंज पलामू।  प्रखंड के हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत अंतर्गत न्यू एरिया मजार में बिजली नहीं पहुंची है। मोहल्ले में 50 घर है। जहां बिजली नहीं हैं। सालो से मोहल्ला बसा हुआ है। न्यू एरिया मजार मोहल्ले में बिजली की समस्या है। बिजली नहीं होने से रात में आवारा जानवरों का खतरा बना रहता है। मुहल्ला शहर से बिल्कुल सटा हुआ है। शहरी क्षेत्र में पड़ता है। इसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं है। यहां आज भी रात में दीपक या सोलर लाइट, जरनैटर से काम चलाना पड़ता है। मोहल्ले के लोग बिजली की मांग कर रहे हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। मोहल्ले वासी रोहित कुमार, राजेश गुप्ता, गीता देवी, उमेश मेहता, कृष्णा गुप्ता, गणेश राम, अरविंद मेहता, नरेश भगत, प्रवेश भगत ने बताया कि हम लोग का 50 घर के मोहल्ला है। जिसमें अंधेरे में रहना मजबूरी है। अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसलिए उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि, न्यू एरिया मजार मोहल्ला में तार, पोल से बिजली पहुंचाकर नए कनेक्शन देने का आग्रह किया है।मौके पर वीरेंद्र सिंह ,सुनील कुमार, जनेश्वर पासवान ,रमेश साव,सरोज पासवान सह...

राजद कार्यकर्ता सम्मेलन 12 जनवरी को

Image
हरिहरगंज पलामू।राष्ट्रीय जनता दल का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 12 जनवरी को आयोजित की गई है। जिसमें पीपरा, हरिहरगंज ,हुसैनाबाद ,हैदरनगर, मुहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र   के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी राजद के जिला उपाध्यक्ष रंजीत पासवान ने देते हुए, बताया कि विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुसैनाबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप मैदान में होगा। जिसका मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव होंगे। श्री पासवान ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंड के कार्यकर्ताओ से कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।

बेखौफ चोर घर के सामने लगी बाइक दिन दहाड़े चोरी की, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : चोर अब बेखौफ होते जा रहे हैं दिन पर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है बिते शनिवार शाम 6 बजे नौडीहा मुख्य बाजार जिनियस कोचिंग सेंटर के गली मे स्थित विजय चौधरी के घर के सामने लगी मनोज पेंटर का बाइक होंडा साइन JH03k2767 को दिन दहाड़े ही चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लग सका वहीं मनोज ने बताया की विजय चौधरी के सामने किराए के मकान में रहते है बाइक लगा कर मेन रोड स्थित अपनी दुकान स्विट आर्टस मे कुछ जरूरी काम के लिए चला गया और महज 10  मिनट के अंदर जब वापस आया तो बाइक नहीं था लगातार हमने आसपास से पुछताछ करते खोजबीन शुरू की पर नहीं मिल सका उसके बाद नौडीहा थाना को बाइक चोरी की लिखित आवेदन देकर प्रशासन से जल्द खोजने की अपील की

काली मंदिर प्रांगण में भंडारा का हुआ आयोजन

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड भगत तेंदुआ स्थित माँ मंगला काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भंडारा का आयोजन किया गया । इसमें आसपास के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया । इसका आयोजन मंदिर कमेटी के संयोजक संजय पासवान ने किया । मौके पर उन्होंने कहा कि नववर्ष में मंदिर कमेटी द्वारा हरेक शनिवार को भंडारे के आयोजन का निर्णय लिया गया है । इसके तहत कमेटी के सदस्यों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर कमेटी के  जगरनाथ ठाकुर, पंडित वचन मिश्र,बिरेन्द्र सिंह, राजु कुमार रंजीत शर्मा, रवि कुमार, प्रिन्स कुमार, ललन राम,अकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।

रफ्तार का कहर फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे युवक को मारा धक्का, प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर ,छतरपुर

Image
छतरपुर : रफ्तार की कहर ने एक फुटकर व्यवसायी को अपने चपेट में ले लिया । घटना छतरपुर थानांतर्गत NH 98 गौलक्ष्मी के पास की है। सुदर्शन पासवान के  पुत्र अजय पासवान उम्र लगभग 35 की ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर चोट आई है ।मेदिनीनगर की तरफ से आ रहे दो ट्रकों की ओवरटेकिंग ने साइड में ठेला पर सब्जी बेच रहे अजय पासवान को ट्रक CG 13 AJ 8048 ने धक्का मार दिया । घटना के बाद सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस ने  धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को कब्जे में लिया । स्थानीय लोगों की मदद से अजय पासवान को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां चिकित्सकोंं  ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। अजय पासवान अत्यंत गरीब परिवार से है ,अजय ठेला पर  फुटकर  सब्जी बेचकर अपनी पत्नी सहित दो बेटियों और एक बेटे का पालन पोषण कर रहा है। पीड़ित अजय  पासवान का एकमात्र व्यवसाय का ठेला और सब्जी का काफी नुकसान हुआ है।

छत्तरपुर एसडीओ ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण*

Image
छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने कार्यपालक दण्डाधिकारी के साथ *आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को छत्तरपुर में स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का औचक निरीक्षण* कर चल रहे कार्याें की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं केंद्रों पर आए हुए किसानों से बातचीत कर उन्होंने धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अन्य किसानों को भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर अपने धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा ना तो कटौती की जाएगी ना ही किसी तरह की राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को धान उतारने और ढाला लगाने के लिए अपना मज़दूर लाना होगा या केंद्र में उपस्थित लेबर से मजदूरी की बात करके ही उतारना होगा। *इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का खर्च नहीं देना है।* उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द सूचित करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने एफसीआई के प्रबंधक को विशेष ध्यान रखने का निर...

नव वर्ष के उपलक्ष्य में झामुमो का वनभोज कार्यक्रम आयोजित

Image
हरिहरगंज पलामू । झामुमो की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में बटाने डैम वन क्षेत्र स्थित नदी तट पर हरिहरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सामूहिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में झामुमो के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा,केंद्रीय कमिटी सदस्य राजमुनी मेहता,गोपाल कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह,संयुक्त सचिव मनोज सहाय,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहबाज आलम भी शामिल हुए।इस अवसर पर वन भोज के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है।वहीं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए हर हाल में अनुशासीत आचरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। जबकि अमित कुमार सिंह सहित प्रखण्ड के झामुमो नेताओं ने जिला अध्यक्ष से बटाने डैम जीर्णोद्धार कराने की पहल करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि अगर डैम का जीर्णोद्धार हो जाये तो हरिहरगंज सिचाई के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।जिससे क्षेत्र के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी।मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुशील ...

शादी के समान के लिए बैंक से 50 हजार रुपये लेकर आ रहे दपंती से अपराधियों ने छिना,छतरपुर

Image
छतरपुर-नौडीहा बाजार मुख्य पथ पर छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदेया नदी के पास लूना सवार दंपती से गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिया,बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक छतरपुर की ओर भाग गये. पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा निवासी गोविंद साव और उनकी पत्नी ललिता देवी ने शादी समान खरीदने के लिए छतरपुर स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे. दोपहर में दोनों लूना से पैसे लेकर अपने घर जा रहे थे इसी बीच मंदेया नदी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने रोक कर पैसा छिनकर छतरपुर की ओर भाग निकले ,और एक घटना नौडीहा के नीमा मे निवासी प्रमोद प्रसाद के घर के सामने सीकड़ मे बंधे ट्रैक्टर को चोरो चुरा लिया पर गरिमत रहा की गाड़ी का तेल मुनकेरी मे ही खत्म हो गया जिसके कारण चोरी असफल रहा वहीं घटना के अंजाम दे रहे एक चोर को गिरफ्तार किया गया है  ऐसे लगातार बेखौफ होकर लूट की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं बिते एक सप्ताह पहले ही नौडीहा के प्रमोद प्रसाद से मुन...

ट्रैक्टर मे तेल खत्म होने से चोरी होने से बचा ,एक गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
  नौडीहा बाजार प्रखण्ड के नीमा गाँव से ट्रैक्टर चोरी होने से बाल-बाल बचा पुलिस ने नौडीहा छतरपुर मुख्य मार्ग मुनकेरी  से ट्रैक्टर बरामद किया. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने गिरोह में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार नीमा गांव में प्रमोद शर्मा के घर में सीकड़ से ट्रैक्टर बंधा था. देर रात चोर ट्रैक्टर को उठा ले गए. इस दौरान तेल खत्म होने से मुनकेरी गांव में सड़क पर ट्रैक्टर बंद हो गया. ट्रैक्टर चोरी होने पर गाडी मालिक प्रमोद शर्मा पुलिस को सूचना देकर खोजबीन शुरू की तो ट्रैक्टर मिल गया. छानबीन के क्रम में पुलिस ने ट्रैक्टर चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले में नौडीहा थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार ,बलियारी थाना गया निवासी के रूप में की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर पुलिस अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

राशन वितरण व राशन डिलर की शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त*

Image
जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से लाभुकों तक राशन पहुंचाने को लेकर पलामू जिला प्रशासन कटिबद्ध है। लाभुक राशन से वंचित न रहें, इसके लिए पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने काफी तत्परता दिखाई है। उन्होंने कहा है कि जिला अंतर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेता अपने अधीनस्थ कार्डधारियों को समय से राशन की आपूर्ति करें। राशन देने में विलंब, लापरवाही या अन्य कोई शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर राशन विक्रेता एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। राशन वितरण में किसी प्रकार की शिकायत मिली तो दुकानदार को सस्पेंड करते हुए उनके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त श्री शशि रंजन आज समाहरणालय सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट सप्लाई टास्क फोर्स (आपूर्ति) एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में बोल रहे थे।  उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण के कार्यो में विशेष ध्यान देने एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। साथ ही जन वितरण के कार्य मैं ध्यान देने की बातें कहीं। इसके अलावा उन्...

अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त,पिपरा

Image
 पीपरा पलामू।  शराब माफियाओं के खिलाफ पीपरा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब के भट्टीयों को ध्वस्त किया। इस दौरान पीपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन कुंड पर झरना पहाड़ के जंगली इलाके में चल रहे अवैध देशी महुआ शराब भट्ठीयो को ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम के नेतृत्व में छापेमारी दल ने भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 10 क्विंटल जावा महुआ, 30 ड्राम, निर्मित शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया। हालांकि जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ ले मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहेंं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के संबंध में पता लगा रही है। छापेमारी दल मे एसआई अभय आनंद, उमेश कुमार महतो सहित आईआरबी के जवान शामिल थे।

भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Image
 हरिहरगंज पलामू। राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को लेकर गुरुवार को हरिहरगंज भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महिला मोर्चा के रिणु देवी व रूबी सिंह ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए सत्तारूढ़ दल को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही जोर देकर कहा कि भाजपा राज्य की आम जनता बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। आम आदमी की आवाज बनने के लिए संकल्पित है। प्रदर्शन के बाद मोर्चा के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम हरिहरगंज बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर महिला मोर्चा के रिंकू देवी, रीता देवी, ललिता शर्मा, जोहरा खातून, मंडल महामंत्री रौशन सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजेश रंजन मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य बल्लू बलराम,  दिनेश गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, अरविंद पासवान, जानू चौधरी, अरुण मिश्रा, अवधेश मेहता, गोपाल प्रसाद, सत्येंद्र पासवान, मो जमालुद्दीन, अजीत रघुनंदन साव सहित बड़ी संख्या मोर्चा के लोग शामिल थे। फोटो। बीडीओ को ज्ञापन सौंप दें महिला मो...

शिक्षक एवम छात्रो का हुआ-स्वास्थ्य परीक्षण,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार आज दिनांक स्तरोन्नत उच्च विद्यालय धोबनी में 8 शिक्षकों एवम 22 छात्रो को विद्यालय परिसर में डॉक्टर रणजीत कुमार के द्वारा डिजिटल थर्मामीटर,ऑक्सी पल्स मीटर से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस मेडिकल जांच में सभी पूर्णतः स्वस्थ पाए गए।विदित हो कि एक सप्ताह से छात्रो एवम उनके अभिवाहक की सहमति पत्र प्राप्त कर पठन पाठन कार्य संचालित हो रहे है, प्रधानाचार्य  रोहित कुमार के पहल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

बिपीओ ने की विद्यालय का औचक निरिक्षण ,स्कूल बंद मिलने पर एक दिन का मानदेय काट शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा

Image
नौडीहा बाजार : बिपीओ कृष्णकांत दिवेदी ने नावाटाड़ पंचायत के नीमा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ देख कर दंग रह गये तीन शिक्षकों मे से एक भी स्कूल प्रांगण में नहीं दिखे स्कूल पूरी तरह बंद पाया गया बिपीओ त्वरित कारवाई करते हुए विद्यालय के तीनो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा साथ ही आज का तीनो शिक्षकों का मानदेय मे कटौती किया कहा कि आखिर क्या कारण है कि विद्यालय पूरी तरह बंद रहा है। या फिर शिक्षकों का उदासीनता दर्शाता है। विद्यालय के तीनों शिक्षक अपना स्पष्टीकरण कल आकर बीआरसी मे दे नहीं तो आगे की कारवाई की जायेगी

गंदी नालियों का कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया जायजा, निराकरण का दिया भरोसा

Image
हरिहरगंज पलामू । शहरी क्षेत्र के धोबी मोहल्ला क्षेत्र में लोगों को समस्याओं से जूझने की नियति बन गयी है। गंदगी की भरमार, नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मुहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आने लगी है। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे हैं। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।  मोहल्ले वासियों ने इस समस्या की जानकारी समाज सेवी राजीव रंजन को दी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस समस्या से राजीव रंजन ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी जागो महतो को अवगत कराया।  बीडीओ ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को धोबी मोहल्ला जाकर इसका जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलजमाव और गंदगी शहर की बड़ी समस्या है। जिसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में राजीव रंजन ने कहा कि गंदगी और जाम नालियों में भरे कचरे के कारण सभी नालियां जाम है। जिस रास्ते में ही गोपाल मंदिर अवस्थित है। इस मौके पर गोपाल प्रसाद, शंभू यादव, विजय शौंडीक, ललन प्रसाद, बबलू कुमार, अशोक कुमार, राजे...

सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बीडीओ व थाना प्रभारी ने किया कंबल वितरण,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। बढ़ती ढंड को देखते हुए बीडीओ जागो महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सहायक कमांडेंट चंदन कुमार, सीटी मैनेजर राकेश कुमार सिंह व जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि ने संयुक्त रुप से मंगलवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत डेमा अंतर्गत खरबन व पउरापर ,मुसहर टोला में  डोर टू डोर जाकर गरीब व असहाय दिव्यांगों विधवाओं व वृद्ध लोगों के बीच सैकड़ो कंबलों का वितरण किया। इस दौरान लंकवा पैरालिसिस से चलने में असमर्थ  75  पीड़िता इंद्री कुंवर के घर जाकर बीडीओ, सहायक कमांडेंट व थाना प्रभारी ने कमल देने के साथ ही आर्थिक मदद भी की। जबकि 20 वर्षीय निर्मला कुमारी व 8 वर्षीय दीपू कुमार के घर जाकर कंबल दिया। इससे उन लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। जबकि बीडीओ जागो महतो ने बताया कि पउरापर में करीब 30 मुसहर परिवार रहते हैं। उन्हें ठंड से निजात दिलाने हेतु कंबल प्रदान किया गया। मुसहरों ने बीडीओ श्री महतो के समक्ष कई समस्या भी रखी। इस पर बीडीओ ने सभी मुसहरों को आश्वासन दिया कि सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी। इसके पहले बीडीओ श्री महतो ने नगर पंचायत क्षेत्...