बिपीओ ने की विद्यालय का औचक निरिक्षण ,स्कूल बंद मिलने पर एक दिन का मानदेय काट शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा

नौडीहा बाजार : बिपीओ कृष्णकांत दिवेदी ने नावाटाड़ पंचायत के नीमा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ देख कर दंग रह गये तीन शिक्षकों मे से एक भी स्कूल प्रांगण में नहीं दिखे स्कूल पूरी तरह बंद पाया गया बिपीओ त्वरित कारवाई करते हुए विद्यालय के तीनो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा साथ ही आज का तीनो शिक्षकों का मानदेय मे कटौती किया कहा कि आखिर क्या कारण है कि विद्यालय पूरी तरह बंद रहा है। या फिर शिक्षकों का उदासीनता दर्शाता है। विद्यालय के तीनों शिक्षक अपना स्पष्टीकरण कल आकर बीआरसी मे दे नहीं तो आगे की कारवाई की जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत