हरिहरगंज सीएचसी में शुरू हुआ कोरोना वैक्सिनेशन

 हरिहरगंज पलामू। कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहे हरिहरगंज प्रखंड वासियों के लिए बुधवार को खुशी का पल लेकर आया। कोरोना वैक्सीन के 100 डोज का पहली खेप पहुंचने पर हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन शुरू हुआ। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में सीएचसी के चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रमाणिक होने के बाद शुद्ध टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान टीकाकरण से किसी भी तरह का स्वास्थ्य कर्मी को टीके का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया। सबसे पहले लैब टेक्नीशियन यशवंत कुमार को टीका लगाया गया। टीका लगाने वालों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ तौहीद अहमद, बीपीएम संजय कुमार सिंह, अकाउंटेंड राजकुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रदीप ठाकुर, अमित कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, महेंद्र राम, महबूब अंसारी, एएनएम निर्मला कुमारी, जयंती कुमारी सहित कई स्वास्थ्य सहिया शामिल थी।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार