हड़ीयाही डैम से एक तैरता हुआ शव बरामद,नौडीहा. बाजार
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित हड़ीयाही डैम मे एक शव मिलने से सनसनी फैल गया वहीं शव का पहचान गुलाबझरी निवासी मुनेश्वर भुईयां के 20 वर्षीय नागेंद्र भुईयां के रुप मे पहचान हुआ मिली जानकारी के अनुसार वह बिते शाम से लापता था और मानसिक स्थिति खराब के साथ फरका बिमारी से पिड़ित था कहा ये भी जा रहा है की प्रतीदिन बाहर शौच करने जाता था हो सकता है की इस दौरान गिर गया होगा हालांकि पुलिस और परिवार वाले भी हत्या से साफ इनकार कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी शेखर कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जाँच पड़ताल जुट गए
Comments
Post a Comment