हड़ीयाही डैम से एक तैरता हुआ शव बरामद,नौडीहा. बाजार

नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित हड़ीयाही डैम मे एक शव मिलने से सनसनी फैल गया  वहीं शव का पहचान गुलाबझरी निवासी मुनेश्वर भुईयां के 20 वर्षीय नागेंद्र भुईयां के रुप मे पहचान हुआ मिली जानकारी के अनुसार वह बिते शाम से लापता था और मानसिक स्थिति खराब के साथ  फरका बिमारी से पिड़ित था कहा ये भी जा रहा है की प्रतीदिन बाहर शौच करने जाता था हो सकता है की इस दौरान गिर गया होगा हालांकि पुलिस और  परिवार वाले भी हत्या से साफ इनकार कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी शेखर कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जाँच पड़ताल जुट गए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत