समाजसेवी राजीव कुमार ने ललगाड़ा व रामसदेया मे जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण की

नौडीहा बाजार - ललगाड़ा पंचायतमे  समाजसेवी राजीव कुमार ने आज फिर गरीबों के बीच निशुल्क 70 कंबल वितरण किया इस दौरान ललगाड़ा गाँव मे गरीब असहाय जरुरतमंदों के बीच 50 कंबल वितरण किया और वहीं पंचायत के रामसदेया गाँव में 20 कंबल वितरण किया है इस दौरान राजीव कुमार ने कहा कि  कुछ दिनो से प्रखण्ड मे लगातार कुहासा शीतलहरी हवा से ग्रामीण इलाकों में खासकर गरीब परिवार को ठंड से जीवन अस्त व्यस्त हैं इसी को देखते हुए कंबल वितरण किया है ताकि इस ठंड मे गरिबों को थोडी राहत मिल सके और कहा की इस तरह आगे भी कंबल वितरण किया बता दें कि इसे पहले भी झड़वाछड़न मे कंबल वितरण किया था

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार