ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव पहुंची पलामू, छतरपुर प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का किया जांच*

ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजुर पलामू पहुंची। उनके नेतृत्व में आज राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन दल ने पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जांच की। 
उन्होंने काला पहाड़ पंचायत के बिरवा दोहर गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना अंतर्गत रामनंदन भुइयाँ के खेत में निर्माण किये जा रहे डोभा, विशेष प्रमंडल द्वारा निर्मित ग्राम पचफेड़िया में पुलिया निर्माण, पंचायत सचिवालय काला पहाड़ में संचालित प्रज्ञा केंद्र, मनरेगा एवं 14 वें वित्त से संबंधित योजनाओं के अभिलेख की जाँच की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय काला पहाड़ के पास सोख्ता निर्माण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचना, ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन नौडीहा गांव से गोपालपुर होते हुए शिवदयाल डीह तक पथ निर्माण का जाँच की गयी।  
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा काला पहाड़ गांव में आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित सखी मंडल के दीदी से मिलकर समूह के द्वारा की जा रही कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं महिलाओं द्वारा ऋण प्राप्त कर प्रारंभ किये गए व्यवसाय को भी देखा।
गोठा गांव में मनरेगा अभिसरण अंतर्गत राजकुमारी देवी एवं किरण कुँवर का दीदी बाड़ी योजना का जांच की गयी। साथ ही 14 वें वित्त अंतर्गत रीता देवी के घर के पास सौर ऊर्जा आधारित जल मीनार तथा चनर पासवान एवं मिथलेश पासवान के प्रधानमंत्री आवास का जाँच किया गया। वहीं जलछाजन अंतर्गत निर्मित तलाब तथा संडा ग्राम में डीसीटी निर्माण की जांच की गयी।
जांच के दौरान संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजुर, पलामू के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, राज्यस्तरीय मनरेगा सेल से नरेंद्र कुमार एवं गौतम कुमार, परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, सहायक परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, छतरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार