बटाने नदी में मिला दो दिनों का नवजातएमआरएमसीएच के एसएनसीयू में कराया गया एडमिट

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के सियरभूका गांव के समीप बटाने नदी के बाजार घाट के दक्षिण किनारा पर एक नवजात शिशु को रोता हुआ देखा गया। बच्चे की रोने की आवाज पर अमरूद के बगीचा का रखवाली कर रहे औरंगाबाद जिला के अंबा थाना अंतर्गत संडा गांव निवासी मनोज चौधरी उसकी पत्नी मंजू देवी का नजर बच्चे पर पड़ गया।यह खबर पूरे गांव में फैल गयी। और लोग नवजात को देखने पहुंचने लगे। मनोज चौधरी ने बताया कि सुबह में जब  बाहर निकले तो नदी किनारा पर बच्चे की रोने की आवाज आयी जाकर देखा तो एक लावारिस नवजात शिशु पड़ा था। देखने से लग रहा था कि नवजात एक या दो दिन का होगा और पूरी तरह स्वस्थ था। कोई उसे जन्म देने वाली कल कलयुगिया मां को कोस रहे थे। तो कोई नाजायज बच्चा कह रहा था। लोग अनुमान लगा रहे थे कि आखिर किस परिस्थिति इस बच्चे को नदी के किनारे पर फेंका गया। बच्चा को मनोज चौधरी ने रख लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ने सीडब्ल्यूसी को दिया सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को इलाज के लिए एमआरएमसीएच के एसएनसीयू में कराया गया एडमिट।

फोटो। नवजात बच्चे को दिखाते ग्रामीण मनोज चौधरी उपस्थित अन्य

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार