मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना के समीप एनएच 98 के किनारे महावीर मंदिर में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हुआ । इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धनराशि को इकट्ठा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया । इस दौरान बताया गया कि अभियान पूरे भारत में 27 फरवरी तक चलेगा । सोमवार से हरिहरगंज में इसका शुरुआत किया गया । इस अभियान में दस रूपये सौ रूपये और एक हजार रूपये का कूपन है । तथा इस धनराशि को इकट्ठा करके भारत के परम वैभव तक पहुंचाना तथा विश्व का कल्याण हो ऐसा लक्ष्य लेकर चलना अभियान का मकसद है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र प्रसाद , दिनेश कुमार मेहता ,प्रेम गौरव, आनंद मोहन सिंह, मोहन ठाकुर, पवन कुमार , रामानुज मेहता, गोलू कुमार, रिशु गुप्ता, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार , अनुज कुमार, शशि शेखर ,सावन कुमार , सुमित श्रीवास्तव, छोटे सिंह, परमजीत सिंह, अभिषेक शर्मा, जानू चौधरी, राजेश रंजन मिश्रा एवं विजय प्रजापति आदि उपस्थित थे।
फोटो।
Comments
Post a Comment