एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने खाद्यान्न चोरी का किया निरीक्षण बीएसओ-एजीएम को शोकाॅज,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए बुधवार को छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने मामले की जांच की ।निरीक्षण के दौरान एसडीओ जहां गोदाम की स्थिति से अवगत हुए, वहीं बीएसओ-एजीएम को शोकाॅज किया । साथ ही हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास को अविलंब मामले का उद्भेदन करने को कहा गया । इस संबंध में एसडीपीओ छतरपुर को पत्र लिख कर इसमें सभी की भूमिका की जांच करने व कारवाई करने को कहा है ।
एसडीओ ने इस सिलसिले में जांच कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा है, और कई गंभीर मामलोें की जानकारी दी है । तीन डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया है ।साथ ही बीएसओ और एजीएम को शोकाॅज किया है । जांच के दौरान स्टॉक के अनुसार खाद्यान्न नहीं पाया गया । साथ ही अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था जांच के दौरान हरिहरगंज बीडीओ से सुरक्षा उपाय सहित पूरी जानकारी मांगी है । वहीं डीसी व डीएसओ से गोदाम के सुदृढ़ीकरण व सीसीटीवी के लिए आग्रह किया गया है ।
विदित हो कि एफसीआई गोदाम से सोमवार की रात पीडीएस का लगभग 25 क्विंटल चावल की चोरी कर ली ।
बताते चलें कि कुछ माह पहले ही पीडीएस का खाद्यान्न अज्ञात चोरों ने 43 क्विंटल चना व 18 क्विंटल चीनी चोरी कर ली थी । जांच के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास एमओ सुशील कंडीर एजीएम सरजुन राम आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment