गोदाम के ताला तोड़कर 14 क्विंटल खाद्यान्न की चोरी,
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज थाना क्षेत्र के संडा बॉर्डर एनएच 98 किनारे स्थित्त व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता के गोदाम से बीते रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 12 क्विंटल मसूर व 2 क्विंटल तीसी चोरी कर ली। इसकी भनक प्रशासन को भी नहीं लगी। इस संबंध में व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को घटना की लिखित जानकारी हरिहरगंज थाना को दी है। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने स्थल जाकर घटना का जायजा लिया। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है। व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर वे जब गोदाम पर आए तो गोदाम के गेट का ताला टूटा हुआ पाया।मालूम हो कि कुछ महीना पहले प्रखंड परिसर स्थित एफसीआई गोदाम से 43 क्विंटल चना व 18 क्विंटल चीनी की चोरी की गई थी। इस घटना से कुछ दिन पहले जेएसएलपीएस के कार्यालय का ताला तोड़कर तीन कंप्यूटर सहित लाखों रुपए की सामान की चोरी हुई थी। इस घटना में शामिल चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिन-ब-दिन प्रखंड परिसर स्थित कार्यालयों में चोरी की घटना लगाताार हो रही है। चोरी की लगातार घटना से व्यवसाई व लोग चिंतित हैं।
फोटो। गोदाम के टूटे ताला को दिखाते व्यवसाई उपस्थित अन्य
Comments
Post a Comment