पुन-पुन उद्गम स्थल पर मकर संक्रांति पर लगा मेला, उमड़े श्रद्धालु,पिपरा
मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत झरना पहाड़ की तराई स्थित पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर मेला आयोजित किया गया। पुनपुन नदी के उदगम स्थल सरैया के स्माइल मौजा में लगा मेला में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। सुबह से ही श्रद्धालु स्नान दान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की। सरैया में मकर संक्रांति व छठ पर्व, कार्तिक पूर्णिमा पर मेला आयोजित होता है। समाज सेवी डॉ विजय कुमार मेहता व मुखिया मीना देवी ने कहा कि वर्षो से यहां पर मिट्टी का चबूतरा पर भगवान शिव की मूर्ति थी। बाद में राजकिशोर बक्स राय ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया। तबसे प्रत्येक वर्ष यहां मेला आयोजित होता है । मौके पर पुनपुन विकास समिति के संरक्षक नरेश गुप्ता, सिद्धी सिंह, प्रफुल्ल पाठक, जितेंद्र पाठक, दिलीप तिवारी ,शैलेंद्र दुबे, महेंद्र पाल, विजेंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment