बेखौफ चोर घर के सामने लगी बाइक दिन दहाड़े चोरी की, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : चोर अब बेखौफ होते जा रहे हैं दिन पर दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है बिते शनिवार शाम 6 बजे नौडीहा मुख्य बाजार जिनियस कोचिंग सेंटर के गली मे स्थित विजय चौधरी के घर के सामने लगी मनोज पेंटर का बाइक होंडा साइन JH03k2767 को दिन दहाड़े ही चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लग सका वहीं मनोज ने बताया की विजय चौधरी के सामने किराए के मकान में रहते है बाइक लगा कर मेन रोड स्थित अपनी दुकान स्विट आर्टस मे कुछ जरूरी काम के लिए चला गया और महज 10  मिनट के अंदर जब वापस आया तो बाइक नहीं था लगातार हमने आसपास से पुछताछ करते खोजबीन शुरू की पर नहीं मिल सका उसके बाद नौडीहा थाना को बाइक चोरी की लिखित आवेदन देकर प्रशासन से जल्द खोजने की अपील की

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार