शादी के समान के लिए बैंक से 50 हजार रुपये लेकर आ रहे दपंती से अपराधियों ने छिना,छतरपुर
छतरपुर-नौडीहा बाजार मुख्य पथ पर छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदेया नदी के पास लूना सवार दंपती से गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिया,बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक छतरपुर की ओर भाग गये. पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा निवासी गोविंद साव और उनकी पत्नी ललिता देवी ने शादी समान खरीदने के लिए छतरपुर स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे. दोपहर में दोनों लूना से पैसे लेकर अपने घर जा रहे थे इसी बीच मंदेया नदी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने रोक कर पैसा छिनकर छतरपुर की ओर भाग निकले ,और एक घटना नौडीहा के नीमा मे निवासी प्रमोद प्रसाद के घर के सामने सीकड़ मे बंधे ट्रैक्टर को चोरो चुरा लिया पर गरिमत रहा की गाड़ी का तेल मुनकेरी मे ही खत्म हो गया जिसके कारण चोरी असफल रहा वहीं घटना के अंजाम दे रहे एक चोर को गिरफ्तार किया गया है ऐसे लगातार बेखौफ होकर लूट की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं बिते एक सप्ताह पहले ही नौडीहा के प्रमोद प्रसाद से मुनकेरी मे पिस्टल के नोकपर 82 हजार रुपये छीना था और आजतक अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नकाम रही
Comments
Post a Comment