देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना परिसर में शनिवार को शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें 2 मिनट का मौन रख शहीद सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति व परिजनों को आत्म बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा अपने कर्तव्य के दौरान शहीद सेना के जवानों व पुलिस कर्मियों का संस्मरण दिवस मनाया गया। देश के बाह्य व आंतरिक सुरक्षा में लगे जवानों के बदौलत ही आज हम सब अमन चैन से गांव में रहते हैं। आज हम संकल्प लें कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। संकट की घड़ी में हम सब शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। मौके पर एसआई सुमित कुमार दास, वरुण हाजमा, सोनू दास, नीतीश कुमार, एएसआई उमर खान, एसएन सिंह के अलावे सुशील कुमार सिन्हा, संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी
Comments
Post a Comment