हरिहरगंज बीआरसी कार्यालय में नए बीईईओ ने लिया प्रभार
हरिहरगंज पलामू। बीआरसी कार्यालय में सोमवार को नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल मेहता ने प्रभार ग्रहण किया । क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की उपस्थिति में निवर्तमान बीओ सुबोध कुमार राय ने पदभार सौंपा । इससे पहले क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय ,स्त्रोंनत उच्च विद्यालय सुल्तानी, तेंदुआ सहित कई विद्यालय का का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने दसवीं कक्षा में छात्रों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने परिसर को साफ सफाई रखने तथा थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से प्रयोग करने का निर्देश दिया । इस अवसर बीपीओ ओमप्रकाश अमरजीत कुमार कमलेश कुमार मृत्युंजय कुमार शिक्षक अर्जुन राम, डीडीओ कविलास मेहता आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment