मटखान में दबकर हुई महिला की मौत ,गांव में शोक,पिपरा

 पीपरा पलामू ।पीपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर पंचायत अन्तर्गत धुसरुआ गांव निवासी प्रसाद यादव के 39 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी की मटखान में दबकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे अपराह्न में उस समय घटी जब वह घर लीपने के लिए गांव के समीप स्थित मटखान से मिट्टी लाने गई थी। जानकारी मिलने पर ग्रामीण जबतक वहां पहुंचते तबतक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान परिजनों ने घटना स्थल पर मिट्टी से दबे उक्त महिला को बाहर निकालकर घर लाया। महिला की मौत की खबर जैसे ही  फैली गांव में मातम का माहौल छा गया। परिजनों ने बताया कि मृतिका के तीन लड़की और दो लड़के हैं।जिनका रो रोकर बुरा हाल है।इनकी मौत पर ग्रामीणों सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार