शिक्षक एवम छात्रो का हुआ-स्वास्थ्य परीक्षण,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार आज दिनांक स्तरोन्नत उच्च विद्यालय धोबनी में 8 शिक्षकों एवम 22 छात्रो को विद्यालय परिसर में डॉक्टर रणजीत कुमार के द्वारा डिजिटल थर्मामीटर,ऑक्सी पल्स मीटर से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस मेडिकल जांच में सभी पूर्णतः स्वस्थ पाए गए।विदित हो कि एक सप्ताह से छात्रो एवम उनके अभिवाहक की सहमति पत्र प्राप्त कर पठन पाठन कार्य संचालित हो रहे है, प्रधानाचार्य रोहित कुमार के पहल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
Comments
Post a Comment