गंदी नालियों का कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया जायजा, निराकरण का दिया भरोसा

हरिहरगंज पलामू । शहरी क्षेत्र के धोबी मोहल्ला क्षेत्र में लोगों को समस्याओं से जूझने की नियति बन गयी है। गंदगी की भरमार, नाले की साफ-सफाई का अभाव व जल-जमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मुहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आने लगी है। नालों की गंदगी सड़कों या घरों में घुस रहे हैं। और तो और जगह-जगह पर जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।  मोहल्ले वासियों ने इस समस्या की जानकारी समाज सेवी राजीव रंजन को दी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस समस्या से राजीव रंजन ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी जागो महतो को अवगत कराया।  बीडीओ ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को धोबी मोहल्ला जाकर इसका जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलजमाव और गंदगी शहर की बड़ी समस्या है। जिसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में राजीव रंजन ने कहा कि गंदगी और जाम नालियों में भरे कचरे के कारण सभी नालियां जाम है। जिस रास्ते में ही गोपाल मंदिर अवस्थित है। इस मौके पर गोपाल प्रसाद, शंभू यादव, विजय शौंडीक, ललन प्रसाद, बबलू कुमार, अशोक कुमार, राजेश दास ,विजय विश्वकर्मा, सतीश उपाध्याय, उपेंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

फोटो। गंदी नालियों का जायजा लेते बीडीओ उपस्थित मोहल्ले वासी

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार