घागरा पिपरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच का भाजपा नेता राजीव रंजन ने किया उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र के बेलौदर पंचायत अंतर्गत घाघरा पीपरा गांव स्थित मैदान में आयोजित बाल सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथी हरिहरगंज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने मंगलवार को फीता काटकर किया. लोगों को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ -साथ शारीरिक विकास भी होता है. खेलों से ग्रामीण क्षेत्र  के खिलाड़ियों  में निखार आता है. खेल से स्फूर्ति आती है और स्थानीय खेलों में प्रतिभाग करने वालेे प्रतिभागियों को बड़े स्तर पर भी खेलने का मौका मिलता है. वहीं टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता डॉ बलदेव भुईया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढता है. क्वार्टर फाइनल मैच पलामू जिले के पीपरा व औरंगाबाद जिले के बरवाडीह  क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मौके पर मुन्ना मेहता, गोपाल प्रसाद, शंभू कुमार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत