छत्तरपुर मे 100 पैकेट प्रतिबंधित पान मसाला हुआ जब्त, जलाकर किया गया नष्ट*

जिला प्रशासन पलामू और पलामू पुलिस की टीम लगातार प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में छतरपुर थाने की टीम ने चेक नाका के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला को जप्त किया। 
सूचना मिलने पर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता सहित जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जप्त किए गए प्रतिबंधित पान मसाले को जलाकर नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने बताया कि विमल पान मसाला का कुल 100 पैकेट जब्त कर जलाया गया है। छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला बेचना एवं उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है। उक्त आदेश के आलोक में छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में निरंतर छापेमारी की जा रही है। प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर पलामू जिले में गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए जिले में 14 एंट्री प्वाइंट चिन्हित किया गया है। सभी चेकप्वाइंट के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा दंडाधिकारी को नियुक्त किया जा चुका है जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में झारखंड बिहार सीमा पर 3 पॉइंट पर चेक नाका लगाया गया है। 
*============================*

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार