नव वर्ष के उपलक्ष्य में झामुमो का वनभोज कार्यक्रम आयोजित

हरिहरगंज पलामू । झामुमो की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में बटाने डैम वन क्षेत्र स्थित नदी तट पर हरिहरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सामूहिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में झामुमो के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा,केंद्रीय कमिटी सदस्य राजमुनी मेहता,गोपाल कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह,संयुक्त सचिव मनोज सहाय,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहबाज आलम भी शामिल हुए।इस अवसर पर वन भोज के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है।वहीं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए हर हाल में अनुशासीत आचरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। जबकि अमित कुमार सिंह सहित प्रखण्ड के झामुमो नेताओं ने जिला अध्यक्ष से बटाने डैम जीर्णोद्धार कराने की पहल करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि अगर डैम का जीर्णोद्धार हो जाये तो हरिहरगंज सिचाई के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।जिससे क्षेत्र के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी।मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंह के अलावे रामपुकार सिंह,नरेश यादव, दुर्गा भुइयां, प्रह्लाद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

फोटो। वनभोज में मौजूद झामुमो के नेता व कार्यकर्ता

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार