पिपरा थाना को उत्कृष्ट थाना रूप में जिला में प्रथम स्थान,थाना प्रभारी सम्मानित
हरिहरगंज पलामू । पलामू एसपी संजीव कुमार ने पिपरा थाना को सबसे सुंदर एवं स्वच्छ घोषित करते हुए बुधवार को पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम को पुरस्कृत किया है। डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया की पिपरा थाना को पलामू जिला के सभी थाना से साफ-सफाई स्वच्छ रखने एवं पब्लिक के साथ मधुर संबंध स्थापित करने को लेकर पुरस्कार दिया गया है, उन्होंने कहा की यह अभी शुरुआत हुआ है, प्रत्येक महीना सभी थाना का समीक्षा करते हुए बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारी को पुरस्कार दिया जायेगा। पलामू पुलिस पब्लिक के साथ मधुर संबंध स्थापित करने, मामले का तेजी से निष्पादन करने आदि को लेकर हर महीना पुरस्कार देने की शुरुआत किया है कि ताकि सभी पदाधिकारी बेहतर काम कर सके । मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के विजय शंकर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर शंभू कुमार सिंह तथा पुलिस निरीक्षक छतरपुर अंचल वीर सिंह मुंडा भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment