प्रधानाध्यापक को सिमरबार गांव में समारोह पूर्वक दी गयी विदाई
हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरवार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका सिंह को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार व प्रधानाध्यापक हरिद्वार प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षक की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारिका सिंह ने स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है. उनके कार्यकाल में विद्यालय का विकास हुआ है जो सराहनीय है. विदाई समारोह के अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामजीवन मेहता व संचालन समाजसेवी जितेंद्र पासवान ने कि। वही सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र और कई उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक शिक्षक विनोद कुमार पासवान, उपेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार ठाकुर, नितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Comments
Post a Comment