छत्तरपुर एसडीओ ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण*

छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने कार्यपालक दण्डाधिकारी के साथ *आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को छत्तरपुर में स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का औचक निरीक्षण* कर चल रहे कार्याें की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं केंद्रों पर आए हुए किसानों से बातचीत कर उन्होंने धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए अन्य किसानों को भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर अपने धान की बिक्री करने हेतु जागरूक करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा ना तो कटौती की जाएगी ना ही किसी तरह की राशि की वसूली की जाएगी।
उन्होंने बताया कि किसानों को धान उतारने और ढाला लगाने के लिए अपना मज़दूर लाना होगा या केंद्र में उपस्थित लेबर से मजदूरी की बात करके ही उतारना होगा। *इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का खर्च नहीं देना है।* उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द सूचित करने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने एफसीआई के प्रबंधक को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है।  

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार