मुखिया ने मछरदानी का किया वितरण
प्रखंड क्षेत्र के खड़गपुर पंचायत के कटकोमा गांव में पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी के द्वारा ग्रामीणों के बीच एक सौ मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि मलेरिया जैसे भयानक बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों के गरीब परिवारों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। सिर्फ मच्छरदानी के वितरण से लोगों को बीमारी से मुक्ति मिलना संभव नहीं है। इसके लिए ग्रामीणों का भी दायित्व बनता है कि अपने घरों के आस-पास गंदगी न फैलाएं। मौके पर समाजसेवी जितेंद्र मेहता, स्वास्थ्य सहिया मनीषा मौर्य, अरुण यादव, संदीप मेहता, सुमित्रा देवी, पूनम देवी, पंकज मेहता, उर्मिला देवी, बसंती देवी, भरत भुईयां, बबलू भुईयां, सुरेंद्र भुईयां आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment