मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह भोज का हुआ सफल आयोजन
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के बेलौदर मोड़ स्थित जिप सदस्य कमला देवी के आवास पर शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मकर सक्रांति महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह दही-चूड़ा व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रबुद्ध लोग, समाजसेवी पुरुष व महिलाओं ने भाग लिए। कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव सह जिला पार्षद पति कमलेश कुमार यादव व हरिहरगंज पूर्वी जिप सदस्य कमला देवी ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को चूड़ा- दही, खिचड़ी व खीर खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर ब्यास जनार्दन पासवान एवं शंकर पासवान व उनके साथियों ने अपने मनमोहक गायन से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य मंजू देवी, राजेश राम, पारसनाथ सिंह, सत्येंद्र पासवान, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, सत्येंद्र पासवान, श्यामउदित पासवान, कामेश्वर पासवान, रवि पासवान, भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, बल्लू बलराम, मुन्ना विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
Comments
Post a Comment