वैशिक महामारी में स्वामी विवेकानंद जी की प्रासंगिता और बढ़ जाती है : डॉ राज कुमार उज्जला
छत्तरपुर (पलामू) : आज वैश्विक महामारी के दौर में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। उक्त बातें गुलाबचन्द प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के निर्देशन डॉ राज कुमार उज्जला युवा दिवस समारोह पर बोल बोले। युवा दिवस का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिकृति पर पुष्प चढ़ाकर तथा संयुक्त रूप से द्विपप्रज्वल्लित कर किया गया । इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अथिति नवीन सहाय ने कहा कि आधुनिक विश्व को भारतीय परंपरा और तत्वज्ञान से परिचित कराने वालों में भारतीयों में सर्वाधिक योगदान देने वाले आज के आइकॉन , युवाओं के प्रेरणा के स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का है । अपने प्रकांड ज्ञान, प्रखर तर्कशक्ति , निष्कलंक चरित्र , अटूट आत्मविश्वास और वाणी से उन्होंने ऐसा चमत्कार कर दिखाया जो याद आज भी याद की जाती है । कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज एक बार फिर युवा सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए जहां मानवता भूखे नंगे दवा विहीन, शिक्षा के अभाव में ,पशुवत जीवन जीने को लाचार हैं उन्हें पुनः समाज में स्थापित करना युवा के कंधों पर हैं । युवा अपने निस्वार्थ कर्म से राष्ट्र निर्माण कर पुनः भारत को विश्व गुरु बनने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो इंदु कुमारी ,प्रो मुन्नी देवी ,प्रो राज मोहन ने अहम भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में प्रो अमित कुमार ,प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह , प्रो सूर्योदय कुमार , प्रो अपराजिता प्रकाश, प्रधान लिपिक योगेंद्र विश्वकर्मा ,राजेश कुमार , सुनील कुमार, पंचम कुमार , अरबिंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल ,संध्या कुमारी ,चंदा कुमारी रेजिन कुमारी , आंजलिना खाखा शिवकुमार ,आनंद , पनपती समेत सैकड़ो छात्र - छात्रों उपस्थित थे । इस कार्य कार्यक्रम का संचालन प्रो अखिलेश कुमार था धन्यवाद ज्ञापन प्रो राजकिशोर लाल ने किया ।
Comments
Post a Comment