झारखंड V/S बिहार फ्रेंडशिप मैच मे झारखंड का टीम लगातार तिसरी बार जीत हासिल की खिलाड़ियों में जश्न का माहौल, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार - मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर झारखंड बिहार के बीच फ्रेंडशिप मैच का आयोजन हुुुआ झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार के टीम और बिहार के गया जिले डुमरिया के टीम ने  खेला वहीं बिहार झारखंड बॉर्डर पर स्थित बलिया ग्राम में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 121 रन का लक्ष्य दिया जिसके आलोक में बिहार के टीम ने 16ओवर के समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 116 रन ही बना सके और इस तरह से झारखंड की टीम ने बेहद रोमांचक तरिके से मैच 5 रनों से अपने नाम कर लिया झारखंड टीम की ओर से नौडीहा बाजार के कप्तान रूपेश कुमार और उपकप्तान सैंडल कुमार ने अपनी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया वहीं मैन ऑफ द सिरिज  का खिताब राहुल को मिला वह 40 रन मारा व चार ओवर मे 24 रन एक विकेट लिया   बता दे की लगतार चार साल से मकर संक्रांति के अवसर पर हो रहे मैैैच मे तीन बार जीत हासिल की है  वहीं मुख्य रूप से संतोष कुमार आजाद कुमार अभिषेक श्रीवास्तव आदि अनेकों दर्शक उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार