न्यू एरिया मजार मोहल्ला में बिजली नहीं अंधेरे में रहने को है मोहल्ले मजबुर

हरिहरगंज पलामू।  प्रखंड के हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत अंतर्गत न्यू एरिया मजार में बिजली नहीं पहुंची है। मोहल्ले में 50 घर है। जहां बिजली नहीं हैं। सालो से मोहल्ला बसा हुआ है। न्यू एरिया मजार मोहल्ले में बिजली की समस्या है। बिजली नहीं होने से रात में आवारा जानवरों का खतरा बना रहता है। मुहल्ला शहर से बिल्कुल सटा हुआ है। शहरी क्षेत्र में पड़ता है। इसके बाद भी बिजली विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं है। यहां आज भी रात में दीपक या सोलर लाइट, जरनैटर से काम चलाना पड़ता है। मोहल्ले के लोग बिजली की मांग कर रहे हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। मोहल्ले वासी रोहित कुमार, राजेश गुप्ता, गीता देवी, उमेश मेहता, कृष्णा गुप्ता, गणेश राम, अरविंद मेहता, नरेश भगत, प्रवेश भगत ने बताया कि हम लोग का 50 घर के मोहल्ला है। जिसमें अंधेरे में रहना मजबूरी है। अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसलिए उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि, न्यू एरिया मजार मोहल्ला में तार, पोल से बिजली पहुंचाकर नए कनेक्शन देने का आग्रह किया है।मौके पर वीरेंद्र सिंह ,सुनील कुमार, जनेश्वर पासवान ,रमेश साव,सरोज पासवान सहित काफी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद थे।

फोटो। नए तौर ,पोल पर व कनेक्शन का मांग करते मोहल्ले वासी

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार