भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 हरिहरगंज पलामू। राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को लेकर गुरुवार को हरिहरगंज भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महिला मोर्चा के रिणु देवी व रूबी सिंह ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए सत्तारूढ़ दल को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही जोर देकर कहा कि भाजपा राज्य की आम जनता बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। आम आदमी की आवाज बनने के लिए संकल्पित है। प्रदर्शन के बाद मोर्चा के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम हरिहरगंज बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर महिला मोर्चा के रिंकू देवी, रीता देवी, ललिता शर्मा, जोहरा खातून, मंडल महामंत्री रौशन सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजेश रंजन मिश्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य बल्लू बलराम,  दिनेश गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, अरविंद पासवान, जानू चौधरी, अरुण मिश्रा, अवधेश मेहता, गोपाल प्रसाद, सत्येंद्र पासवान, मो जमालुद्दीन, अजीत रघुनंदन साव सहित बड़ी संख्या मोर्चा के लोग शामिल थे।

फोटो। बीडीओ को ज्ञापन सौंप दें महिला मोर्चा के लोग

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत